31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के इस अधिवक्ता ने पहले छात्रा को ठहराया अलग होटल में, फिर कर डाली ऐसी हरकत, अब जब घटना से उठा पर्दा तो हर कोई रह गया हैरान, जानें पूरा मामला

आरोपी प्रतियोगिता में उदयपुर टीम को कोच था।

2 min read
Google source verification
crime udaipur advocate molest chess player in jodhpur udaipur

उदयपुर के इस अधिवक्ता ने होटल में की थी छात्रा के साथ ऐसी हरकत, अब जब घटना से उठा पर्दा तो हर कोई रह गया हैरान, जानें पूरा मामला

उदयपुर/जोधपुर. उदयपुर से जोधपुर शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गई छात्रा से वहां एक होटल के कमरे में छेड़छाड़ के आरोपी अधिवक्ता ने गुरुवार को अदालत में समर्पण किया। न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के बाद उदय मंदिर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर किया। आरोपी प्रतियोगिता में उदयपुर टीम को कोच था।


उदय मंदिर थाने के उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि उदयपुर की ग्यारह वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ के मामले के आरोपी उदयपुर में भूपालपुरा निवासी अधिवक्ता प्रवीण कोठारी (48) को कोर्ट में समर्पण के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने मई में हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने 14 जून तक गिरफ्तारी पर रोक के बाद उसे निचली अदालत में समर्पण करने के निर्देश दिए थे।

READ MORE: नाबालिग बालिका को भगा के ले गया था अपने साथ, पुलिस ने दोनों को पकड़ा होटल से और फिर…

अवधि पूरी होने से पहले आरोपी अधिवक्ता ने गुरुवार को जोधपुर में अनुसूचित जाति-जनजाति अदालत में आत्म-समर्पण कर दिया। मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश देते हुए जांच अधिकारी को तलब किया। जांच अधिकारी ने अनुसंधान के लिए आरोपी की गिरफ्तारी की आवश्यकता जताई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने प्रवीण कोठारी को गिरफ्तार कर लिया।

यह है मामला
पीडि़त छात्रा आरोपी के पास शतरंज सीखने जाती थी। जोधपुर के उम्मेद क्लब में शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अधिवक्ता के साथ पीडि़ता व उसकी दोस्त बस से 4 मई को जोधपुर पहुंची थी। लड़कियों के लिए अलग ठहरने की व्यवस्था नहीं होने पर आरोपी ने क्लब के पास ही जीलान पैलेस नामक होटल में कमरा लिया और छात्राओं के साथ वहीं रुक गया। आरोप है कि पांच मई की रात अधिवक्ता ने उससे छेड़छाड़ की थी।

सात मई को घर लौटी पुत्री को डरी-सहमी देख मां ने कारण पूछा तो उसने अधिवक्ता की हरकत बयां की। परिजन ने भूपालपुरा थाने में बिना नम्बर की एफआइआर दर्ज कराई थी। बाद में 8 मई को जोधपुर के उदयमंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

Story Loader