scriptvideo: गोरखा राइफल्स ने साइकिल से नापी माउंट आबू से उदयपुर की दूरी, नई पीढ़ी को किया सेना के लिए प्रेरित | Cycling Tracking Campaign Team of Gorkha Rifles reaches Udaipur | Patrika News
उदयपुर

video: गोरखा राइफल्स ने साइकिल से नापी माउंट आबू से उदयपुर की दूरी, नई पीढ़ी को किया सेना के लिए प्रेरित

गोरखा राइफल्स का साइकलिंग ट्रैकिंग अभियान दल पहुंचा उदयपुर

उदयपुरDec 13, 2017 / 01:15 pm

Mohammed illiyas

gurkha rifles in udaipur
उदयपुर . माउंट आबू से निकला गोरखा राइफल्स का साइकलिंग ट्रैकिंग अभियान दल मंगलवार शाम उदयपुर पहुंचा। दल ने विभिन्न जिलों में जाकर युद्ध में शहीद सैन्य अधिकारियों और पूर्व सैनिकों के परिवारों की समस्याएं जानी तथा विभिन्न स्कूलों में जाकर नई पीढ़ी को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित भी किया। बैटल एक्स डिवीजन की ओर से गोरखा राइफल्स का यह दल 4 दिसंबर को कैप्टन अर्णव मग्गू के नेतृत्व में माउंट आबू से साइकिल यात्रा पर रवाना हुआ।
आठ सदस्यीय दल ने अब तक साइकिल से माउंट आबू, रणकपुर, कुंभलगढ़, हल्दीघाटी, चित्तौडग़ढ़, बस्सी व नीमच तक का सफर तय किया। मंगलवार शाम को एकलिंगगढ़ छावनी में उन्होंने ट्रैकिंग पूरी की। एकलिंगगढ़ छावनी में 30 इन्फेंट्री ब्रिगेड के ब्रिगेडियर ने फ्लैग ऑफ कर इनका स्वागत किया। इन्फेंट्री ब्रिगेडियर ने भारतीय सेना तथा यहां के वीरों एवं बहादुर सैनिकों के योगदान पर प्रकाश डाला। ब्रिगेड के कमांडर ने बताया कि अभियान की सफलता के बाद शीघ्र ही दूसरे दौर में अन्य जिलों में भी यह अभियान शुरू किया जाएगा। समारोह में गोरखा राइफल्स के कर्नल गहलोत सहित विभिन्न सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।
READ MORE: जमनादास को किडनी तो मिली, ट्रांसप्लांट के खर्च ने अटकाया, हम‘दर्द’ बनने को आगे आए कई दानदाता

सैन्य परिवारों से मिले
माउंट आबू से साइकिल पर निकला गोरखा राइफल्स का यह दल लगभग 650 किलोमीटर का सफर तय कर 120 सैन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार से मिला। उन्होंने स्कूली बच्चों को सेना की ओर से उपहार भी भेंट किए। स्कूलों में बच्चों ने सेना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल जवाब किया। सााााथ ही उन्‍हें सेना में जानेे को प्रेेेरित किया। पथरीले पहाड़ी रास्तों के साथ बस्सी में वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में ट्रेकिंग भी की। नौ दिनों तक गोरखा राइफल्स के साइकलिंग कम ट्रैकिंग अभियान में कैप्टन अर्णव मग्गू की अगुवाई में तपन गुरु , श्याम क्षत्रिय,मानसिंह, टेक बिंक, हरि बहादुर,मनबहादुर व बहादुर शामिल थे।
gurkha rifles in udaipur
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो