18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाइप लाइन में 100 से ज्यादा छेद, कैसे बुझे प्यास

water crisis :बाघपुरा में जल योजना बदहाल, गांव में दो माह से गहराया जल संकट, बजट के अभाव में पंचायत ने खड़े किए हाथ

2 min read
Google source verification
pipe line

पाइप लाइन में 100 से ज्यादा छेद, कैसे बुझे प्यास

झाड़ोल .पंचायत समिति क्षेत्र की बाघपुरा ग्राम पंचायत में जनता जल योजना से डेढ़ दशक पुरानी हो गई है जिससे इसकी सीमेंटेड पाइप लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में बोरवेल में पर्याप्त पानी होने के बावजूद टंकी पूरी तरह से भर नहीं पा रही है। इसी कारण दो माह से जनता जल योजना से ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है।

जल संकट के चलते लोगों को अलसुबह एक किलोमीटर दूर से पानी लेकर आना पड़ता है। ग्रामीणों ने पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत कई बार पीएचईडी से की, लेकिन अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वर्ष 2003 में विधायक मद से बाघपुरा में जनता जल योजना स्वीकृत हुई थी। ठेकेदार ने लोहे के बजाय सीमेन्ट की पाइप लाइन डाल दी जो अब कई जगहों पर क्षतिग्रस्त होकर रिस रही है। ग्रामीण नई पाइप लाइन लगवाने की मांग कर रहे हैं। ग्राम पंचायत ने कई बार पाइप लाइन दुरुस्त करवाई लेकिन कुछ दिनों के बाद यह फिर क्षतिग्रस्त हो जाती है। अब तो पंचायत ने बजट का अभाव बताकर पाइप लाइन की मरम्मत में असमर्थता जता दी है।

सर्दी में ही गहराया जल संकट

टूटी पाइप लाइन में नाली का गंदा पानी मिल रहा है और नलों से यह पानी घरों में पहुंच रहा है। शुद्ध पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोगों को हैंडपंपों एवं वार्ड में लगे पनघट पर निर्भर रहना पड़ रहा है। पीएचईडी की लापरवाही से ग्रामीण सर्दी के मौसम में ही जल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
.......

जनता जल योजना की पाइप लाइन को दुरुस्त करते-करते पंचायत थक गई है और करीब दो से तीन लाख रुपए खर्चेने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल रहा है। विभाग ने सर्वे कर 60 लाख रुपए का एस्टीमेंट बनाकर भेजा है लेकिन यह अब ठंडे बस्ते में चला गया है।

निर्मल दर्जी, उप सरपंच, ग्राम पंचायत बाघपुरा

राज्य सरकार को 60 लाख रुपए का एस्टीमेन्ट बनाकर भेजा है जिसकी जानकारी रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर को दी थी। स्वीकृति मिलते ही प्राथमिकता से कार्य करवाया जाएगा।
सुबोध कुमार, सहायक अभियता, पीएचईडी झाड़ोल