उदयपुर . हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर चल रहे क्रमिक अनशन के दौरान शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल अनशन स्थल पर पहुंचे और अधिवक्ताओं को यह भरोसा दिलाया कि इस मांग को पूरा करने के लिए वहां पुरजोर तरीके से मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात को रखेंगे ! साथ ही राज्यपाल से मुलाकात कर इस मामले से उनको अवगत कराएंगे। उन्होंंने यह भी कहा कि यह मांग अभी की नही है, यह मांग पिछले 35 वर्षोंं से चली आ रही है। आपको बता दें कि कैलाश मेघवाल भी उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में राज्य की विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष हैं। अनशन स्थल पर विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने अधिवक्ताओं से बातचीत करते हुए कहां की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने जो घोषणा की है वह पूर्ण रूप से गलत है। हाई कोर्ट बेंच के लिए आंदोलन करना गलत बात नही है लेकिन आमरण अनशन करना गलत है। मेघवाल ने अधिवक्ताओं से अपील की कि वह शांति लाल चपलोत को आमरण अनशन पर नही बैठने दे। इसके बाद कैलाश मेघवाल ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में साफ किया कि इस मांग के लिए वह भरोसा दिलाते हैं कि राज्य सरकार तक इस बात को पुरजोर तरीके से पहुंचेंगे।