
उदयपुर. पंच दिवसीय दीप पर्व के तहत बुधवार को रूप चौदस मनाई गई। चौदस का दिन सजने-संवारने में गुजरा। एक ओर जहां महिलाओं ने साज-शृंगार कर दिवाली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। वहीं, बाजार में भी खरीदारी के जबरदस्त उत्साह के कारण रौनक रही। लोग सुबह से ही मिठाइयां, पटाखे, घर के अन्य सामान खरीदने के लिए निकल पड़े। सुबह से रात तक ब्यूटी पार्लर्स में भी भीड़ रही। गोधूलि वेला में एक-एक कर हर घर में दीप जगमगा उठे और धीरे-धीरे पूरा शहर रोशन हो उठा। शाम को लोगों ने पूजा-अर्चना की । गुरूवार को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा।
बाजारों में सुबह से रात तक रौनक
बाजारों में रूप चौदस पर भी अच्छी रौनक रही। इस दिन भी ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, रेडिमेड गारमेंट्स, पटाखे व मिठाइयों की खरीद हुई। ऑटोमोबाइल सेक्टर पर धनतेरस के दिन धन बरसने के बाद चौदस पर भी गाडिय़ों की बिक्री का सिलसिला जारी रहा। इसी तरह ज्वेलरी मार्केट में भी खरीद जारी रही। इसके अलावा पटाखे व मिठाइयों की दुकानों पर भी रेलमपेल बनी रही।
देहरी पर सजे पारपरिक मांडणे व रंगोली
घरों के बाहर पारपरिक मांडणे सज गए। लोगों ने गेरू व चूने से घर का आंगन व देहरी में पारपरिक मांडणे इतने सुंदर तरीके से बनाए कि हर किसी की नजर आकर उन पर एक पल के लिए ठहर जाती है।
Published on:
04 Nov 2021 08:00 am

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
