17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर टीबी का इलाज करे या अतिक्रमण हटाने के लिए दौडे़

सेठ रामविलास भुवालका यक्ष्मा आरोग्य सदन का मामला अस्पताल की जमीन बचाने के लिए दौड़ा रहा चिकित्सा महकमा प्रशासन नहीं कर रहा ममद, पुलिस ने लगा दी एफआर टीबी अस्पताल को भी नहीं छोड़ा अतिक्रमियों ने

2 min read
Google source verification
डॉक्टर टीबी का इलाज करे या अतिक्रमण हटाने के लिए दौडे़

डॉक्टर टीबी का इलाज करे या अतिक्रमण हटाने के लिए दौडे़

उदयपुर. संभाग के सबसे बडे़ टीबी हॉस्पिटल बड़ी यानी सेठ रामविलास भुकालका यक्ष्मा आरोग्य सदन की जमीन पर अतिक्रमण पसरता जा रहा है। अब डॉक्टरों के सामने बड़ी चुनौती यह है कि वे मरीजों का उपचार करें या अतिक्रमियों से लोहा लें। मामले में ना प्रशासन मदद कर रहा है और ना ही पुलिस। प्रकरण की शिकायत पुलिस में करने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ये कहते हुए एफआर लगाकर पल्ला झाड़ते हुए इसे सिविल का मामला बता दिया। मामला तहसीलदार से होता हुआ उपखंड अधिकारी तक पहुंचा, लेकिन फाइल दफ्तर दाखिल हो गई। अभी तक अतिक्रमण है। इस बार फिर आरएनटी मेडिकल कॉलेज ने जिला कलक्टर का दरवाजा खटखटाया है।

-------------

बड़गांव तहसीलदार ने ये दी रिपोर्ट

बड़गांव तहसीलदार ने 4 सितम्बर, 2020 को उपखंड अधिकारी बड़गांव को रिपोर्ट दी कि जांच पटवारी हल्का से करवाने पर पता चला कि राजस्व ग्राम लियो का गड़ा में खाता संख्या 276 कुल किता 3 रकबा 14400 हैक्टेयर भूमि है एवं सेठ रामविलास सुवालका यक्ष्मा आरोग्य सदन बड़ी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उदयपुर के नाम से 6 फरवरी, 2001 से आवंटित है। ये खाता संख्या 275 कुल किता 19 रकबा 402300 हैक्टेयर भूमि है। भूमि मौया चौराया से आगे टीबी हॉस्पिटल से बड़ी तालाब जाने वाली रोड के बाईं और दाईं दोनों ओर है। इसकी बाईं ओर की भूमि पर कुछ लोगों ने कृषि कार्य शुरू कर दिया है तो टीन शेड लगाकर अतिक्रमण किया है। वर्तमान में शंभूसिंह पुत्र स्व.मोतीसिंह, लालसिंह पुत्र स्व. मोतीसिंह, रेणु वर्मन पत्नी रवी वर्मन, गोविन्दसिंह पुत्र सोहनसिंह राजपूत लियो का गुड़ा ने अलग-अलग प्रकार से अतिक्रमण कर रखा है।

------

हमें दिलवाइए हमारी जमीनआरएनटी प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल ने 15 मार्च, 22 को जिला कलक्टर को पत्र लिखकर इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने का आग्रह किया है। पोसवाल ने बताया कि वर्ष 2003 से अतिक्रमण है, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी इसे हटाया नहीं जा सका। इसके लिए अर्से से प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

------

मुझे जानकारी नहीं

मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। मामला जल्द दिखवाएंगे।

शिवन्या गुप्ता, तहसीलदार, बड़गांव

-----