उदयपुर जिले के कानोड़ नगर के निकट खेताखेड़ा गांव के पास खेत में एक पैर टूटने से घायल राज्य पशु ऊंट को आखिरकार तीसरे दिन पांच डॉक्टर सहित चिकित्सा टीम द्वारा दर्द की दवा दी गई। पत्रिका ने बेजूबान का दर्द समझते हुए लगातार दो दिन तक खबरों का प्रकाशन कर प्रशासन का ध्यान इस ओर खींचा। जिसके बाद गुरुवार को क्षेत्रिय विधायक प्रीति कुंवर शक्तावत ने बेजूबान ऊंट की सुध लेते हुए, पशु चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र नवानिया के प्रमुख राजेश जोशी को निर्देशित किया, जिसके बाद प्रात: ११ बजे डॉ. सान्तनू कुमार के नेतृत्व में चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची और ऊंट को बेहोशी की दवा देते हुए पैर पर बंधा कपड़े का पट्टा खोला गया तो पैर की हड्डी टूटी थी। चिकित्सक दल ने दर्द से कराहते ऊंट का प्राथमिक उपचार करते हुए उसे चिकित्सालय ले जाने की बात कही लेकिन ऊंट को चिकित्सालय ले जाने में संसाधनों की आ रही समस्या को लेकर विधायक शक्तावत से सम्पर्क किया। जिन्होने हाईड्रो क्रेन मशीन के साथ ही ट्रक की व्यवस्था करवाई। शाम पांच बजे ट्रक व के्रन मौके पर पहुंची और चिकित्सकों की टीम की मौजूदगी में ऊंट को ट्रक में लादकर नवानिया चिकित्सालय पहुंचाया। डॉ. निखिलेश मोदी, डॉ. शिव कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में चिकित्सा टीम में डॉ. जगदीश दास, डॉ. दिनेश जम्ब, डॉ. राकेश जांगीड़ व कम्पाउंडर प्रवीण खारोल मौजूद रहे। घायल ऊंट को समय पर उपचार मिले जिसके लिए भीण्डर थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह देवल ने भी पूरा सहयोग करते हुए हर संभव मदद की। गौरतलब है कि बीते चार दिनों से घायल ऊंट पड़ा था लेकिन ऊंट को कंट्रोल करने के संसाधनों के अभाव में ईलाज करना मुश्किल बना हुआ था। नोडल प्रभारी डॉ. जयकिशन नागपाल के निर्देशन में डॉ. निखिलेश मोदी नजर रखे हुए थे। उक्त ऊंट को मारवाड़ के रेवड़ मालिक सड़क दुर्घटना में पैर टूट जाने व चलने फिरने में असमर्थ होने पर बीच राह छोड़ गए थे।
इस दौरान कैलाश पाटीदार, शैरू पटेल, फिरोज भाटी, अभय कुमार बाबेल, चेतन सिंह भाटी, रवि श्रीमाली , गुणवंत मेनारिया , रौनक कंठालिया , विक्रम मेनारिया , नन्दलाल पाटीदार , मनोज श्रीमाली , रूपलाल मेघवाल, रामलाल मेघवाल के साथ ही ऊंट को कंट्रोल करने के लिए रामलाल रेबारी-माण्डकला व उदयलाल रेबारी-देरावड़ का सहयोग सराहनीय रहा।
पत्रिका को दिया धन्यवाद
विधायक प्रीति शक्तावत सहित स्थानीय लोगों ने पत्रिका द्वारा एक बेजूबान के दर्द को समझने व घायल ऊंट को चिकित्सा उपलब्ध करवाने को लेकर धन्यवाद दिया है।