राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र में 9वां सम्मेलन सोमवार से शुरू होगा। इस सम्मेलन में मेवाड़ की धरा पर देश को लोकतंत्र के सशक्तिकरण का संदेश दिया जाएगा। सम्मेलन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।
उदयपुर. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र में 9वां सम्मेलन सोमवार से शुरू होगा। इस सम्मेलन में मेवाड़ की धरा पर देश को लोकतंत्र के सशक्तिकरण का संदेश दिया जाएगा। सम्मेलन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। इसमें भाग लेने स्पीकर ओम बिरला रविवार रात उदयपुर पहुंच जाएंगे। सम्मेलन का उद्घाटन समारोह सोमवार सुबह 11.30 बजे से होगा। मुख्य अतिथि लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला होंगे।
इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डा. सीपी जोशी, राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तथा सीपीए मुख्यालय के चेयरपर्सन इयान लिडेल ग्रेंजर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दो दिवसीय इस सम्मेलन में देश की राज्य विधानसभाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव भी इसमें हिस्सा लेंगे। सम्मेलन को देखते हुए स्थानीय स्तर पर तैयारियों को लगभग मूर्त रूप दे दिया गया है। अतिथियों के आगमन से लेकर रवानगी तक की तमाम व्यवस्थाएं कर ली गई है।
डिजिटल सशक्तिकरण पर जोर, जन प्रतिनिधियों की भूमिका पर होगी चर्चा
21 और 22 अगस्त को दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय डिजिटल युग में लोकतंत्र और सुशासन को सुदृढ़ करना रखा गया है। इस दौरान, राज्य विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी, सभापति, अध्यक्ष, उपसभापति और उपाध्यक्ष डिजिटल सशक्तिकरण के माध्यम से सुशासन को प्रोत्साहित करने में जनप्रतिनिधियों को और अधिक प्रभावी/कुशल कैसे बनाया जाए और लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से राष्ट्र को सुदृढ़ करने में जन प्रतिनिधियों की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।
22 को होगा समापन
सम्मेलन का समापन मंगलवार 22 अगस्त को होगा। समापन समारोह में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी संबोधित करेंगे।