12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सातवीं पास बन बैठा था डॉक्टर, इलाज के बहाने महिला से दोस्ती बढ़ाई और किया ये काम

पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification

image

Hansraj Prakash Sarnot

Aug 09, 2017

fake doctor

फलासिया. पानरवा थाना क्षेत्र में सातवीं कक्षा पास युवक पहले तो प्रसूति रोग विशेषज्ञ बन गया। फिर इलाज कराने आई महिला को ही भगा ले गया। महिला के पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने नीम-हकीम को गिरफ्तार कर विवाहिता को बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार उपला आमड़ा निवासी सुरेश पुत्र नानालाल कलासुआ ने दो दिन पूर्व रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी को लथुणी में दवाखाना चलाने वाला बल्लू भाई भगा ले गया। थानाधिकारी रामनारायण ने बताया कि पुलिस पड़ताल में आरोपित के रक्षाबंधन पर अपने गांव विजयनगर (गुजरात) थानान्तर्गत खेरवाड़ा कोचला आने की सूचना मिली। पुलिस सोमवार शाम उसके घर पहुंची तो बल्लू और महिला वहीं मिले। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर थाने ले आई, जबकि विवाहिता को उसके पति को सुपुर्द कर दिया।

READ MORE: जानलेवा सेल्फीमेनिया: जोखिम भरी जगहों पर सेल्फी हो प्रतिबंधित

सातवीं तक पढ़ा है आरोपित
आरोपित बलवंत उर्फ बल्लू भाई पुत्र रमेश कुमार निनामा महज सातवीं तक पढ़ा है। कम उम्र में ही पढ़ाई छोडऩे के बाद उसने विजयनगर के सिविल अस्पताल में वार्ड बॉय की नौकरी की। इस दौरान इंजेक्शन लगाना व मरहम-पट्टी करना सीखा। पांच माह पूर्व उसने लथुणी में दवाखाना शुरू कर स्वयं को प्रसूति रोग विशेषज्ञ के रूप में प्रचारित कर दिया। पीडि़त सुरेश का ससुराल लथुणी में है, जिसकी पत्नी के तीन माह पहले समय पूर्व प्रसव होने और बच्चों की मौत पर वह उसे बल्लू को दिखाने पहुंचा। आरोपित ने जल्द सुरक्षित प्रसव कराने का भरोसा दिलाते हुए उपचार शुरू कर दिया। फिर महिला को हर सप्ताह बुलाना शुरू कर दिया। डेढ़ माह पूर्व महिला अकेली ही क्लीनिक गई, लेकिन वापस नहीं आई। तलाश में सुरेश को पता चला कि उसकी पत्नी के साथ बल्लू भी गायब है। लोगों से पूछताछ में सामने आया कि इससे पूर्व भी वह निचली सिगरी से किसी युवती को भगा ले गया था।

ये भी पढ़ें

image