उदयपुर

महिला पटवारी पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

- मौका पर्चा बनाने की एवज में मांगी थी राशि

less than 1 minute read
Nov 19, 2022
महिला पटवारी पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को सवीना की महिला पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने यह राशि मौका पर्चा बनाने के लिए मांगी थी। एसीबी इंटेलिजेंस यूनिट प्रभारी डीएसपी दिनेश सुखवाल ने बताया कि एएसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में सवीना पटवार मंडल की पटवारी ऑर्बिट कॉम्पलेक्स निवासी अभिलाषा पत्नी धीरज भंडारी को गिरफ्तार किया गया। एसीबी को परिवादी लकड़वास निवासी दीपक लोहार ने शिकायत दी थी कि उसकी भूमि पर स्टे होने के बावजूद उसके मामा भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहे हैं। इस पर परिवादी ने कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पटवारी ने उसका काम नहीं किया, बल्कि पैसा देने का दबाव बनाती रही।

20 हजार की मांग, 10 हजार में तय हुआ सौदा

परिवादी की शिकायत पर भूखंड का मौका पर्चा बनाने को लेकर पटवारी अभिलाषा जैन ने पहले 20 हजार रुपए की मांग रखी। परिवादी ने पैसे देने से मना कर दिया, लेकिन पटवारी दबाव बनाती रही। मौका पर्चा बनाने की एवज में मांगी थी राशि. फिर दोनों के बीच 10 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। मौका पर्चा बनाने की बात पर पटवारी ने 15 नवंबर को 5 हजार रुपए ले लिए, जबकि शेष 5 हजार रुपए बाद में देने की बात कही थी। एसीबी की टीम ने शुक्रवार को पटवारी को राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि पटवारी की शिकायत मिली थी जिस पर योजना बनाकर उसे मौके से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। अब आगे उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Published on:
19 Nov 2022 07:42 am
Also Read
View All

अगली खबर