
आवासीय क्षेत्र में थिनर के गोदाम में भीषण आग, 14 दमकलों ने तीन-तीन फेरे लगा साढे़ तीन घंटे में पाया काबू
शहर के खांजीपीर िस्थत सैफी कॉलोनी में बुधवार दोपहर कलर्स व थिनर के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग भभक उठी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा गोदाम भट्टी में तब्दील हो गया। घंटों तक लोगों की जान सांसत में रही। घटना के बाद समूचे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर- उधर भागते नजर आए।मोहम्मद युनूस पुत्र याकूब मोहम्मद के घर में किरायेदार मोहम्मद हुसैन बोहरा के गोदाम में लगी भीषण आग को 14 दमकलों ने तीन-तीन फेरे लगाकर करीब साढे़ तीन घंटे में काबू पाया। आग की लपटें तेज होने के बाद व विस्फोट के अंदेशे से पुलिस ने आसपास के मकान खाली करवाए। आग पर काबू पाने के लिए वहां के दीवार, गेट व जालियों को तोड़कर अन्दर फव्वारों से पानी बरसाना पड़ा। आग ने कुछ दूरी पर सड़क पर पड़ी दो कारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। उसके पीछे का हिस्सा राख हो गया। सूचना पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
----------------
अलग-अलग जगह से भेजते रहे दमकलें
फायर अधिकारी शिवराम मीणा ने बताया कि दोपहर करीब 12.50 बजे सूचना मिली। मौके पर अलग-अलग जगहों से 14 दमकलों को भेजा गया, जिन्होंने तीन-तीन फेरे लगाकर करीब साढे़ तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। पहले मौके पर दो फायर ब्रिगेड भेजी, लेकिन जैसे ही वहां दमकल पहुंची तो पता चला कि भीषण आग लगी है तो मीरा कला मंदिर, अशोक नगर व पुरोहितों की मादडी से भी दमकलों को भेजा गया। यहां कुल 14 फायर ब्रिगेड ने बार-बार पानी भरकर फेरे लगाते हुए आग पर काबू पाया।
------
करीब 50 ड्रम थे थिनर के.गोदाम में करीब 48 से 50 बडे़ ड्रमों में थिनर भरा हुआ था। एक लीटर, आधा लीटर और ढाई सौ एमएल की कई बोतलों के कलर्स व तारपीन व अन्य लिक्विड के कार्टन भरे हुए थे। गोदाम में कई खाली बाेतलें व गत्ते भी भरे थे।
-------
घर की पट्टियां तडकी
आग मकान के ग्राउण्ड फ्लोर पर भभकी। लपटे इतनी तेज थी कि मकान की पट्टियां तड़क गई। ऊपर रह रहे मकान मालिक को भी जल्द बाहर निकाला गया, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
-----
मौके पर पहुंचे अधिकारीमौके पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा पहुंचे। उनके साथ नगर निगम आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ, भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, स्थानीय पार्षद चन्द्रकला बोलिया, पूर्व पार्षद राशिद खान भी मौजूद थे। आग बुझाने वाली टीम में गौतम लाल सीएफओ, शिवराम मीणा फायर अधिकारी, महेन्द्र भगोरा, रतनसिंह, मतनलाल मेनारिया, किरण, सिद्धार्थ पाठक, कैलाश, विजेन्द्र, नरेन्द्र मेघवाल, नरेन्द्रसिंह, ख्यालीलाल, धीरेन्द्रसिंह, मुकुल, मांगीलाल, अम्बालाल, कालूलाल मौजूद थे।
Published on:
05 Jan 2023 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
