
प्रमोद सोनी /उदयपुर शहर के हेलावाड़ी में लकड़ी के फनीचर के गोदाम में आग लग गयी। आग बुझाने के लिए छः से अधिक दमकल खाली हुई । जानकारी के अनुसार उदयपुर ? शहर के घण्टाघर थाना क्षेत्र में हेलावाडी में दो मंजिला फनीचर के गोदाम में देर रात 1 से 2 बजे करीब आग लग गई ।
आग लगने पर क्षेत्रवासीयो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद दमकलकमियों ने करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया। घण्टाघर थाना पुलिस का जाब्ता भी मौके पर मौजूद था।
वही आसपास के मकानों से भी लोगो ने पानी डालकर आग बुझाने के लिये पानी डाला। आग से गोदाम की छत व दीवारें गिर गई। आग से करीब 20 लाख के लगभग नुकसान बताया गया है।वही आसपास के मकानों की खिड़कियों के कांच भी फूट गए ।आग की लपटों से आसपास के मकानों से लोग बाहर निकल कर सडक पर आ गए।
READ MORE: एमबीबीएस विद्यार्थियों पर लगाए जुर्माने ने पकड़ा तूल
उदयपुर. जातिवाद का दंश झेल रहे रवीन्द्रनाथ टैगोर राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के एमबीबीएस जूनियर बॉयस हॉस्टल के विद्यार्थियों पर प्रशासनिक स्तर पर तय किया आर्थिक दण्ड नई मुसीबत को जन्म दे सकता है। वर्ग विशेष के विद्यार्थियों की जारी हुई जुर्माना सूची का आक्रोश सोमवार से मेडिकल कॉलेज में शुरू होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी पडऩे की आशंका है। अब तक की जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों का समूह कार्यक्रम का विरोध करेगा। इसी तरह कार्ययोजना के तहत शनिवार को प्रस्तावित गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता वाले कार्यक्रम में संबंधित विद्यार्थी और उनके समर्थक नारेबाजी कर विरोध दर्ज कर सकते हैं। इधर, कार्यक्रम से जुड़े जिम्मेदारों ने भी प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले जारी की गई सूची पर आपत्ति दर्ज कराई है।
Published on:
22 Apr 2018 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
