16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

video : उदयपुर में फ‍िर द‍िनदहाड़े हुई फायर‍िंंग, अपराध‍ियों के हौसले बुलंद, डेेेेढ़ माह में तीसरी घटना

प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस में फायरिंग से फैली सनसनी

Google source verification

उदयपुर . शहर में सविना सब्जी मंडी के निकट गुरुवार शाम एक युवक ने प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में घुसकर फायरिंग कर शीशे फोड़ दिए। मौके पर मौजूद कर्मचारी व लोगों ने इधर-उधर भाग कर जान बचाई। फायरिंग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन प्रथमदृष्टया फिरौती की बात सामने आ रही है।

सविना में प्रोपर्टी डीलर कालूलाल जैन के अरिहंत प्रोपर्टी कार्यालय में शाम करीब पांच बजे मुंह पर कपड़ा बांधे एवं आंखों पर रंगीन चश्मा लगाकर एक युवक अंदर घुसा। उसने वहां मौजूद एक वृद्ध कर्मचारी से जैन के बारे में पूछा। आने का कारण पूछने पर उनसे रिवाल्वर निकाल कर दो फायर कर दिए। एक गोली वहां बैठे लोगों के पास होकर सोफे में घुस गई, जबकि एक गोली गेट के शीशे पर लगी। फायरिंग होते ही कार्यालय में मौजूद लोग इधर-उधर भाग निकले। आरोपित वहां मौजूद कर्मचारी को धमकाते हुए पैदल ही बाहर निकलकर चला गया। कुछ दूरी पर वह धर्मकांटा के पास खड़े अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। घटना के बाद कार्यालय के ऊपरी माले पर बैठे जैन व अन्य लोग नीचे आए। उन्होंने हिरणमगरी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया। गौरतलब है क‍ि प‍िछले डेढ़़ माह में ये शहर में फायर‍िंग की तीसरी घटना है।