
उदयपुर . नव वर्ष के स्वागत के जश्न में रविवार की छुट्टी ने मस्ती का तडक़ा लगा दिया जिससे हर किसी की बल्ले-बल्ले हो गई। नए साल के पहले दिन सोमवार को भी जश्न एवं शुभकामनाओं का दौर जारी रहा।नव वर्ष के नए सवेरे पर कई लोगों ने घर में ही बड़ों के चरण छूकर आशीष पाया तो कई मंदिरों में अपने आराध्य के समक्ष शीश नवाने पहुंचे। कुछ लोगों ने नए साल पर सामाजिक सरोकारों से जुडऩे और व्यसन त्यागने के संकल्प लिए। घरों एवं द तरों में नववर्ष के जश्न का माहौल रहा, वहीं बड़ी सं या में शहरवासियों एवं पर्यटकों ने होटल, रिसोर्ट और रेस्टोरेंट में ााने-पीने और मौज-मस्ती का आनंद लिया।
कुछ जगह लोगों ने वाटिकाओं और पिकनिक स्पॉट पर बच्चों और परिजनों संग ोलकूद प्रतियोगिताएं भी हुई। आबाद रहे पर्यटन स्थल, सडक़ों पर रहा जामएक ओर जहां सरकारी और निजी दफ्तरों के कर्मचारी परिवारजनों के साथ रहे वहीं कई व्यवसाइयों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर घर-बाहर नए साल का लुत्फ उठाया। ऐसे में शहर के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ कम नजर आईं। झीलों की नगरी घूमने आए पर्यटकों ने भी एक दिन और शहर के नैसर्गिक सौंदर्य के नजारों की स्मृतियों को कैमरों में कैद किया।
इसके चलते फतहसागर, दूधतलाई, पिछोला, सहेलियों की बाड़ी, मोती मगरी , शिल्पग्राम और बड़ी तालाब जैसे पर्यटन स्थलों पर खासी रेलमपेल देखी गई। शहरवासियों और पर्यटकों की बूम से आम रास्तों पर वाहनों की कतारों से रह-रह कर जाम की स्थिति बनती रही।फूल प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्रशिल्पग्राम उत्सव के समापन के बाद लोगों में अब पुष्प प्रदर्शनी का आकर्षण बना हुआ है। इसी कारण शाम ढलते-ढलते बच्चों सहित युवाओं की भीड़ पाल किनारे लगे कुदरत के अनुपम नजारों का आनंद लेने पहुंची।
ऐसे में एक तरफा यातायात व्यवस्था के बावजूद फतहसागर यूआइटी मार्ग पर चौपहिया वाहनों की पार्किंग से जाम की स्थिति बनती देखी गई।पर्यटकों से गुलजार रहे होटल-रेस्टोरेंटपरिजनों और दोस्तों संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की योजनाओं से शहर के अधिकांश होटल और रेस्टोरेंट्स पर खाने-पीने के शौकीन लोगों की सी भीड़ नजर आई। फतहसागर किनारे बने मुंबइया बाजार और सुखाडिय़ा सर्किल के आसपास लगे चाट-पकौड़ी के ठेलों और दुकानों पर आम दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ देखी गई। उपनगरीय क्षेत्रों में भी गली-चौराहों पर स्थित खाने-पीने की दुकानें ग्राहकों से खरीदि।
Published on:
02 Jan 2018 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
