
हंसराज सरणोत/फलासिया. उदयपुर जिले का झाड़ोल विद्युत विभाग लाईनमेनों की भारी कमी से तो जूझ ही रहा है साथ ही प्रबंधन की लापरवाही के चलते ब्लॉक कार्यालय में अतिरिक्त ट्रान्सफार्मर नहीं होने से उपखण्ड के कई गांवों सहित फलों के सात सौ से ज्यादा घरों में पिछले एक माह से अंधेरा पसरा हुआ है उस पर भी बदतर आलम ये है कि विभागीय अधिकारियों के पास कोई तयशुदा तारीख देने की भी स्थिति नहीं है । वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार व विद्युत निगम बहत्तर घंटे में विद्युत ट्रान्सफार्मर बदलने के दावे करते हुए वाहवाही बटोरने का प्रयास कर रहा है । विभाग की हठधर्मिता का आलम ये है कि विद्युत उपभोक्ताओं को ही अपने खर्च पर खराब डीपी झाड़ोल कार्यालय पहुंचाकर नई डीपी ले जाने का बोझ डाल दिया जाता हैं।
मामला झाड़ोल उपखण्ड क्षेत्र में खराब व जल चुके विद्युत ट्रान्सफार्मर का है । वर्तमान में उपखण्ड क्षेत्र में पचास से ज्यादा विद्युत ट्रान्सफार्मर जल कर खराब पडे हुए हैं किंतु बहत्तर घंटे में विद्युत ट्रान्सफार्मर बदल देने का दावा करने वाली सरकार व विद्युत निगम के अधिकारी एक से सवा महिना गुजर जाने के बाद भी इन विद्युत ट्रान्सफार्मर को बदल नहीं पाए हैं । फलासिया पंचायत समिति क्षेत्र के कोल्यारी की उपली हेरी मौहल्ले में पिछले आठ दिनों से खराब पडे़ विद्युत ट्रान्सफार्मर के कारण डेढ़ सौ से ज्यादा घरों में अंधेरे का साम्राज्य होंने की ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिलने पर पत्रिका ने जब पड़ताल की तो बडे़ ही आश्चर्यजनक व शर्मनाक तथ्य सामने आए ।
पिछले दो महीनों में झाड़ोल स्थित विद्युत निगम केब्लॉक कार्यालय में सौ से ज्यादा खराब व जले विद्युत ट्रान्सफार्मर पहुंचे जिनमें से विभाग महज पचास विद्युत ट्रान्सफार्मर ही बदल पाया । ये विद्युत ट्रान्सफार्मर भी कम से कम सात दिनों बाद ही बदले जा सके । इनके अलावा शेष रह गए बवन विद्युत ट्रान्सफार्मर अभी तक बदले जाने का ईंतजार ही कर रहे हैं । इस बदहाली के पीछे मुख्य कारण हैं विद्युत ट्रान्सफार्मर की आपूर्ति नहीं की जाना । ब्लॉक कार्यालय होने के कारण विभाग के पास जहां अतिरिक्त विद्युत ट्रान्सफार्मर पडे़ होने चाहिए वहां हालात ये हैं कि एक भी दुरूस्त डीपी उपलब्ध नहीं हैं ।
Published on:
05 Dec 2017 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
