17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुलाब कटारिया को रणधीर सिंह की चुनौती, मेरे सामने चुनाव लड़ ले कटारिया

वल्लभनगर उप चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई

less than 1 minute read
Google source verification
गुलाब कटारिय-रणधीर सिंह भींडर

गुलाब कटारिय-रणधीर सिंह भींडर

उदयपुर. वल्लभनगर के पूर्व विधायक एवं जनता सेना के सुप्रीमो रणधीर सिंह भींडर ने विस में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से कहा कि वल्लभनगर में कौन पहले व तीसरे नंबर पर रहेगा यह गलतफहमी दूर करनी है तो कटारिया मेरे सामने चुनाव लड़ ले पता चल जाएगा।

कटारिया के अब वल्लभनगर में भींडर को टिकट देने का सवाल ही नहीं उठता के बयान पर रणधीर सिंह को पूछा तो उन्होंने कहा कि यह सवाल तो तब उठता जब मै प्रार्थना पत्र लेकर कटारियाजी के पास जाता कि मुझे पार्टी में लिया जाए। मै कभी उनके पास तो गया ही नहीं। मुझे मेरे कार्यकर्ताओं पर पूरा विश्वास है, मेरे कार्यकर्ता लगे हुए। रणधीर सिंह ने बयान में कहा कि कटारिया मेवाड़ में कई लोगों की राजनीतिक हत्या कर चुके है, कई उदाहरण है। मेरे पीछे भी ये पड़े हुए थे, पूरा प्रयास किया था।

भींडर ने कहा कि भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्व. मदनलाल सैनी को उदयपुर के पार्टी कार्यालय में नहीं घूसने दिया और उनकी गाड़ी के शीशे फोड़ दिए है। उन कार्यकर्ताओं का बचाव कर लिया, प्रदेश ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाया। भींडर ने कहा कि अभी राजसमंद उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी को हराने का पूरा प्रयास किया। वे दुश्मनी ठेठ तक निकालते है, किरणजी की दुश्मनी दीप्ति तक लेकर गए। उन्होंने कहा हम चुनाव लड़ेंगे और भारी बहुमत से जीतेंगे, हम पहले नंबर पर आएंगे। भींडर ने चुनौती देते हुए कहा कि उनको इतना ही विश्वास है अपने ऊपर तो मेरे सामने आकर चुनाव लड़े, फैसला हो जाएगा कौन पहले नंबर पर रहेगा और कौन तीसरे पर।