26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : पानी भरा तो नगर निगम की समिति अध्यक्ष का विरोध, अध्यक्ष बोले नारे मत लगाओ, मेरा घर भी पानी-पानी हुआ

समिति अध्यक्ष का आरोप नगर निगम ने 6 साल में नहीं सुना, नहीं माना  

less than 1 minute read
Google source verification
उदयपुर शहर में भरा पानी

उदयपुर शहर में भरा पानी

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. रविवार की शाम को उदयपुर में हुई बारिश ने शहर की पोल खोलकर रख दी। नगर निगम की स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष वेणीराम सालवी के दक्षिण सुंदरवास स्थित निवास पर बरसते पानी में लोग जमा हो गए और घरों में पानी भरने से अवगत कराया। जवाब में सालवी ने अपना घर बताया कि पानी तो उनके घर में भी भरा है जिसे निकाल रहे है। इधर, सालवी ने बताया कि पिछले बोर्ड से वे नगर निगम को बता रहे है कि सुंदरवास मैन रोड पर कैलाश पान से लेकर प्रीतम पहलवान के कारखाना तक नाला बनाया जाए लेकिन सुना नहीं गया। निगम के इंजीनियर मुकेश पूजारी को तो कई बार अवगत कराया और इसी साल नए महापौर टांक को भी बताया कि इतना सा टुकड़ा बना दिया जाए। उन्होंने बताया कि प्रतापनगर, खेमपुरा और ऊपरी इलाकों का पानी दरोली हाउस के बाहर आकर एकत्रित हो जाता है और वहां से दक्षिण सुंदरवास में जाता और घरों में भर जाता है।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग