
इसे बुलक कार्ट सफारी के अलावा शादी-ब्याह, बिंदोली, मेहंदी रस्म, फोटो सेशन, दुल्हा-दुल्हन की स्टेज पर एंट्री, व्यावसायिक एवं अन्य फोटो शूट व शूटिंग में उपयोग किया जा सकता है।
प्रमोद सोनी /उदयपुर. 21वीं सदी में अब जहां ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें फर्राटा भरती नजर आती हैं, वहीं एक जमाने में सडक़ों पर बैलगाड़ी भी सवारी गाड़ी के रूप में दौड़ा करती थी। समय के साथ बैलगाडिय़ां ऐसी गुम हुई कि अब शहरों और आसपास के गांवों में ये नजर नहीं आतीं, लेकिन उदयपुर में अब आप फिर से पुराने जमाने की इन बैलगाडिय़ों में सवारी का आनंद उठा सकते हैं।
Published on:
23 Jan 2018 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
