16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुश आमदीद माहे रमजान…. रोजा-नमाज रखने वाले के होते हैं गुनाह माफ

Holy Month Of Ramadan : चांद के दीदार होने के साथ ही बरकतों का माह रमजानुल मुबारक का पहला रोजा मंगलवार को रखा गया। इससे पूर्व सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने इशा में तरावीह की विशेष नमाज अदा कर देश में अमनो अमान की दुआएं मांगी। रमजान माह की शुरुआत से पूर्व सोमवार शाम मगरीब की नमाज के बाद लोगों ने घरों की छतों से चांद के दीदार किए और एक दूसरे को मुबारकबाद दी।

less than 1 minute read
Google source verification
ramzan_1.jpg

Holy Month Of Ramadan : चांद के दीदार होने के साथ ही बरकतों का माह रमजानुल मुबारक का पहला रोजा मंगलवार को रखा गया। इससे पूर्व सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने इशा में तरावीह की विशेष नमाज अदा कर देश में अमनो अमान की दुआएं मांगी। रमजान माह की शुरुआत से पूर्व सोमवार शाम मगरीब की नमाज के बाद लोगों ने घरों की छतों से चांद के दीदार किए और एक दूसरे को मुबारकबाद दी।

अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दिकी व सैकेट्री आबिद खान ने हिलाल कमेटी के हवाले से चांद की तस्दीक की। हिलाल कमेटी के मौलाना जुककरनैन, हाफिज शफी, नायब सदर एडवोकेट अशफाक खान, नवेदुज्जमा सहित उलेमाओं ने रमजान की मुबारकबाद दी। इससे पूर्व रमजान को लेकर लोगों ने बाजार में सेहरी व इफ्तार की साम्रगी खरीदी। रमजान की शुरुआत के साथ ही मुस्लिम मोहल्लों के घरों में काफी रौनक रही।

आयड़ स्थित कलन्दरी मस्जिद के इमाम हाफिज नफीज रजा ने बताया कि जब माहे रमजान की पहली रात आती है तो आसमान और जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और आखिरी रात तक बंद नहीं होते हैं। जो कोई बंदा इस माहे मुबारक की रात में नमाज पढ़ता है तो अल्लाह तआला उसके सजदे के बदले में उसके लिए 17 सौ नेकियां लिख देता है और जो कोई माहे रमजान का पहला रोजा रखता है तो अल्लाह तआला महीने के आखिरी दिन तक उसके गुनाह माफ फरमा देता है


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग