उदयपुर और राजसमंद जिलों में महाराणा प्रताप की 475वीं जयंती और हल्दीघाटी युद्ध की याद में प्रस्तावित
उदयपुर।उदयपुर और राजसमंद जिलों में महाराणा प्रताप की 475वीं जयंती और हल्दीघाटी युद्ध की याद में प्रस्तावित महोत्सव तथा अन्य आयोजनों में भाग लेने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी यहां आ सकते हैं। इसी कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी हल्दीघाटी आने की संभावना जताई जा चुकी है। फिलहाल मुख्यमंत्री और केन्द्रीय गृहमंत्री सिंह के आने की संभावना के मद्देनजर राजसमंद और उदयपुर जिला कलक्टरों से चर्चा करने के लिए बैठक बुला ली गई है।
महाराणा प्रताप की जयंती तथा हल्दीघाटी युद्ध की याद में हल्दीघाटी में और विभिन्न स्थानों पर उदयपुर में भी बड़े आयोजन होते हैं। यह फिलहाल तय नहीं है कि कौन कहां आ सकता है, लेकिन आला प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजनों से पहले पाळ बांधनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में संभागीय आयुक्त कार्यालय ने 13 अपे्रल को तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई है। इसमें राजसमंद और उदयपुर जिला कलक्टरों को बुलाया गया है। पिछले दिनों राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया दिल्ली जाकर केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा से मिले थे। उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के भी हल्दीघाटी आने की संभावना जताई गई थी।