उदयपुर

अवैद्य शराब निर्माण, भंडारण व परिवहन पर कार्यवाही जारी

राज्य में अवैद्य शराब के निर्माण, भंडारण व परिवहन पर प्रभावी रोकथाम हेतु आबकारी आयुक्त ओम कसेरा के दिशा-निर्देशानुसार द्वारा जारी जीरो टोलरेन्स अभियान एवं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभाग की ओर से लगातार कार्यवाही जारी है।

less than 1 minute read
अवैद्य शराब निर्माण, भंडारण व परिवहन पर कार्यवाही जारी

उदयपुर. राज्य में अवैद्य शराब के निर्माण, भंडारण व परिवहन पर प्रभावी रोकथाम हेतु आबकारी आयुक्त ओम कसेरा के दिशा-निर्देशानुसार द्वारा जारी जीरो टोलरेन्स अभियान एवं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभाग की ओर से लगातार कार्यवाही जारी है।

25 सितंबर को देर रात्रि में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेडिया के निर्देशन एवं आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा व मुकेश कलाल के नेतृत्व में वृत खेरवाडा के आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह राठोड, प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई, आबकारी थाना खेरवाड़ा एवं पुलिस थाना खेरवाडा के साथ संयुक्त रेड में जरिये मुखबिर से प्राप्त गुप्त सुचना के आधार पर गाँव बडला एवं बंजारिया में 03 घरों में दबिश देकर 03 महत्वपूर्ण श्रेणी के अभियोग पंजीकृत किये गये जिसमें कुल 504 कार्टन विभिन्न ब्राण्ड के फोर सेल इन पंजाब एवं चंडीगढ के अंग्रेजी शराब से भरे हुए बरामद हुए।

बरामद शराब की अनुमानित कीमत 35 लाख रूपये है। शराब के भंडारणकर्ता के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54,14/57,54 (डी) में प्रकरण दर्ज किया जाकर शराब के बारे में अग्रीम अनुसंधान जारी है। मुख्य अभियुक्त बडला निवासी धन्ना पिता शान्तिलाल मीणा की सरगर्मी से तलाश जारी है। कार्यवाही में पुलिस थाना खैरवाडा के उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह राव, मांगीलाल जमादार, धर्मवीरसिंह हैड कानिस्टेबल, बंशीलाल, जमादार मांगीलाल सोहनलाल होमगार्ड एवं आबकारी निरोधक दल जोन उदयपुर का जाब्ता शामिल रहा।

Published on:
26 Sept 2023 10:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर