12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के स्कूलों की हर जानकारी अब यू-ट्यूब पर, हर स्कूल का ब्योरा होगा उपलब्ध

ऑनलाइन पोर्टल शाला दर्पण यू-ट्यूब पर, सरकारी शिक्षा को विस्तार से जानने और समझने के लिए कर सकेंगे उपयोग

2 min read
Google source verification
shala darpan

उदयपुर . राज्य के सभी स्कूलों की हर जानकारी उपलब्ध करवाने वाला ‘शाला दर्पण’ अब यू ट्यूब पर उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति सरकारी शिक्षा को विस्तार से जानने और समझने के लिए इसका सहयोग ले सकता है। यही नहीं शिक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी को आमजन इस चैनल पर जाकर देख सकेंगे। इस पर दोनों भाषाओं हिन्दी व अंग्रेजी में जानकारी उपलब्ध होगी।


ऐसे है विषय
आदर्श विद्यालय योजना, बीएड इंटर्नशिप मॉडयूल प्रोसेस फॉर डिस्ट्रिक्ट ब्लॉक, हाऊ टू अपडेट मार्कशीट फोर मेनी क्लास, इन्फोरमेशन अबाउट पेन कार्ड, साइकिल डिस्ट्रिब्यूशन मॉड्यूल प्रोसेस बाय नोडल सेन्टर एण्ड स्कूल लेवल, फोर थर्ड लेंग्वेज, एम्प्लाई एण्ड स्टूडेंट डाटा इम्पोर्ट, माक्र्स एन्ट्री इन रिजल्ड मॉड्यूल, स्कूल प्रोफाइल एट ए ग्लांस, स्कूल लेवल लेपटॉप डिस्ट्रिब्यूशन, सहित कई विषय शामिल है।


अन्य खास वीडियो में...
- शाला दर्पण में कार्मिक व विद्यार्थियों का डाटा संशोधन कैसे करें, केवी शाला दर्पण, ई पाठशाला, छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें, कार्मिक को विद्यालय मुक्त कैसे करना जैसे कई विषय शामिल हैं।

READ MORE: चोरी के 4 आरापित गिरफ्तार, 5 दुपहिया बरामद, प्रतापनगर थाने की कार्रवाई


ईडी से वीडियो भी भेज सकेंगे
शाला दर्पण से संबंधित यू ट्यूब के आईडी व पासवर्ड यदि स्कूल के पास उपलब्ध हो तो वह स्वयं अपने वीडियो सीधे ही इस पर अपलोड कर सकेगा। जल्द ही संबंधित स्कूलों को ये आईडी उपलब्ध होंगे। सूचना तकनीकी व डिजिटलाइजेशन के दौर में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के तत्वावधान में शाला दर्पण तैयार किया गया है। ये द्विभाषिक ऑनलाइन एमआईएस पोर्टल है। राजस्थान के सभी राजकीय विद्यालय, उनमें पढऩे वाले विद्यार्थी एवं इन विद्यालयों के कार्मिक मय शिक्षकों से सम्बंधित सूचनाओं का संकलन की गई हैं। विद्यालय स्तरीय शैक्षणिक गतिविधियों का इन्द्राज किया जाता हैं। वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा के सभी 13659 विद्यालयों के लॉगिन तैयार किए गए है। इन स्कूल लॉगिन से विद्यालयों की आधारभूत सूचना जिसमें कक्षा. वर्गवार विद्यार्थियों की व्यक्तिगत जानकारियां एवं विद्यालय के कार्मिकों से सम्बंधित सूचनाओं का संकलन किया जा चुका है।

शाला दर्पण प्रत्येक स्कूल का एट ए ग्लांस है। कोई भी स्कूल इसे देख सकता है। कोई आम व्यक्ति किसी भी स्कूल की जानकारी इस ऑनलाइन पोर्टल से ले सकता है। यू ट्यूब पर वीडियो के माध्यम से कई जानकारी मिल सकेंगी। कई ऐसे वीडियो जो ज्ञान अभिवृद्धि में सहायक हैं, वह यहां उपलब्ध होते जा रहे हैं।
भरत मेहता, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा उदयपुर