5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भींडर में रोचक मुकाबला, जनता सेना व निर्दलीय में कड़ी टक्कर

25 वार्डों में से जनता सेना के पास 13, कांग्रेस के पास 10 व भाजपा के पास 2 पार्षद

less than 1 minute read
Google source verification
भींडर में रोचक मुकाबला, जनता सेना व निर्दलीय में कड़ी टक्कर

भींडर में रोचक मुकाबला, जनता सेना व निर्दलीय में कड़ी टक्कर


भीण्डर. मेवाड़ की बहुचर्चित वल्लभनगर विधानसभा में विधानसभा हो या पंचायती राज या निकाय चुनाव हर समय यहां अनिश्चिताओं और सरगर्मियां तेज रहती है। ऐसा माहौल नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव से पहले भीण्डर नगर में देखने को मिला। यहां शनिवार को सुबह से अफवाहों का दौर चला कि नवनिर्वाचित पार्षदों में से दो सदस्यों की सदस्यता रद्द हो सकती हैं, जिससे जनता सेना का तय माना जा रहा अध्यक्ष का परिणाम में बदलाव आ सकता है। हालांकि इसको लेकर कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया, लेकिन रविवार सुबह 10 से 2 बजे के बीच होने वाले मतदान के दौरान कुछ आश्चर्यचकित जैसा हो सकता है।
----------
सुबह 10 से 2 बजे होगा मतदान
भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए जनता सेना की तरफ से निर्मला भोजावत व निर्दलीय के रूप में कांग्रेस पार्षद लता चौबीसा मैदान में है। भीण्डर नगर पालिका के 25 वार्डों में से जनता सेना के 13, कांग्रेस के 10 व भाजपा के 2 पार्षद है। दोनों उम्मीदवारों के लिए रविवार सुबह 10 से 2 बजे तक मतदान होगा। रिटर्निंग अधिकारी मयंक मनीश ने बताया कि दोनों उम्मीदवारों के लिए मतदान के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। वहीं उपाध्यक्ष के लिए 8 फरवरी को सुबह 10 से 11 बजे नामांकन प्रक्रिया होगी, उसके बाद जांच व चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। इसके बाद 2.30 से 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया होगी।