31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौभाग्य मुनि का देवलोकगमन, कल कडिया में अंतिम विदाई

समाज की अन्तिम विदाई में न जाकर घर में ही स्वाध्याय से श्रद्धांजलि देने की अपील

2 min read
Google source verification
सौभाग्य मुनि Sobhagya Muni

सौभाग्य मुनि Sobhagya Muni

मुकेश हिंगड़ / पंकज वैष्णव उदयपुर. श्रमणसंघीय महामन्त्री सौभाग्य मुनि सोमवार शाम को उदयपुर स्थित चिकित्सालय में देवलोकगमन हो गए। वे वहां पिछले कुछ समय से उपचाररत थे। उनका अंतिम संस्कार सौभाग्य दीक्षा स्थल कडिया में मंगलवार दोपहर किया जाएगा। जैन समाज के निर्मल पोखरना के अनुसार उनका अन्तिम संस्कार अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स द्वारा किया जाएगा। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ कडिया ने सभी धर्मप्रेमी जनों से अन्तिम संस्कार व अन्तिम विदाई में न जाकर अपने घर में रहकर नवकार जाप व स्वाध्याय कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।
इधर, अम्बा गुरु शोध संस्थान के अध्यक्ष नरेश लोढ़ा, उपाध्यक्ष प्रकाशचंद पामेचा, कोषाध्यक्ष महेश धन्नावत, मंत्री नंदलाल सेठिया ने अम्बागुरु शोध संस्थान नवयुवक मंडल अध्यक्ष भगवती लाल चौहान, महामंत्री दिनेश सेठिया, मंत्री फतहलाल कोठारी ने सौभाग्य मुनि को श्रद्धांजलि अर्पित की। ओसवाल सभा विकास मंच के महामंत्री गौतम प्रकाश गांधी ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। जैन समाज के वीरेन्द्र डांगी, संजय भंडारी, रजनी डांगी, जैन दिवाकर परिषद उदयपुर के धर्मेंद्र जैन, संयुक्त मेवाड़ चंदनबाला महिलामण्डल की अध्यक्ष पुष्पा शिशोदिया, महामंत्री रीना कोठारी, मंत्री सुमित्रा लोढ़ा, कोषाध्यक्ष प्रमिला मेहता, आल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान महिला शाखा प्रांत की अध्यक्ष पुष्पा गोखरू, महामंत्री नीता बाबेल व कोषाध्यक्ष पुष्पा वागरेचा, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ उदयपुर शहर के अध्यक्ष सुरेश नागौरी, महामंत्री रोशन लाल जैन व कोषाध्यक्ष नन्द लाल सेठिया, अम्बा गुरु शोध संस्थान, कुम्हारवाडा उदयपुर की अध्यक्षा छगन देवी छाजेड़, महामंत्री कैलाश पामेचा, कोषाध्यक्ष मंजु चण्डालिया आदि ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

संतों ने भी अपूरणीय क्षति बताया
लुधियाना से प्रवर्तक डॉ राजेंद्र मुनि व सुरेंद्र मुनि व भीलवाड़ा के शास्त्री नगर स्थित अहिंसा भवन में प्रवर्तक सुकन मुनि ने कहा कि सौभाग्य मुनि का देवलोकगमन हो जाना सम्पूर्ण श्रमण संघ एवं जैन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। नासिक में महासती डॉ.दिव्यप्रभाजी म.सा. साध्वी निरुपमा,सौम्या,आर्या श्री आदि ने कहा कि सूचना मिली तो मन स्तब्ध रह गया।

Story Loader