
कानोड़ - तहसील के दर्जे को लेकर चिंतित नगरवासियो को आश्वस्त करने के लिए तहसील संघर्ष समिति ने शनिवार रात बस स्टेड स्थित सार्वजनकि धर्मशाला में एक बैठक का आयोजित कर नगरवासियो को आश्वस्त किया की सरकार व क्षेत्रिय विधायक णधीर सिह भीण्डर के आश्वासन पर हमे भरोसा करना चाहिए ।
विधायक ने आश्वस्त किया है कि वह जल्द ही अधिसुचना जारी करवा देगें ।
संघर्ष समिति के सरंक्षक मनोज भाणावत ने कहा की नगरवासियो को धेर्य रखने की जरूरत है । हम सरकार व विधायक के किसी प्रयास में दखल नही बनना चाहते हमने सरकार व विधायक को साफ कह दिया हे कि वह स्वयं इस नगर के हक को दिलाए , तहसील को लेकर सारी आपचारिकता पुरी हो चुकी है हमारी तहसील की फाईल सरकार के पास है जल्द ही सीएम की हरि झण्डी मिलते ही तहसील की अधिसुचना जारनी हो जाएगी ।
पालिका अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा की गत दिनो सरकार द्वारा जारी की गई भीण्डर तहसील की अधिसुचना में कानोड़ को भीण्डर के साथ रखा गया था कानोड़ तहसील की अधिसुचना के बाद स्वत: ही हम भीण्डर से अलग हो जाएगा नगरवासी इस पर कोई संसय नही रखें । हमारे पास हर विकल्प जीन्दा है हमारी तहसील की घोषणा कोई चुनावी घोषणा नही है ।
पार्षद कोमल कामरिया ने कहा की धेर्य रखने की हमारी तय सीमा है , तहसील के दर्जे के लिए जो भी झुठ बोलेगा वह धोखा खाएगा । अयुब उखां पठान , नागरिक सेवा संस्थान के संस्थापक गिरिजा शंकर बोस ,सुनिल चौबीसा , रतनलाल लक्षकार सहित वक्ताओं ने चेताया की नगर की जनता मार्च के बजट तक विधायक व सरकार के साथ खड़े है , उनके द्वारा दिए जा रहे हर आश्वासन के साथ पुरा सहयोग के लिए तैयार है लेकिन अगर कोई धोखा हुआ तो नगरवासी कतई बर्दाश्त नही करेगें ।
पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सुशिला टेलर ने कहा की कस्बे में आने वाले हर नेता का पुरा सम्मान करना चाहिए तहसील के लिए हम सरकार के साथ है लेकिन समय रहते सरकार हमे हमारा हक दे जिससे नगर को विकास की गति मिल सके ।
टेलर ने विश्वास दिलाया की नगर की सभी महिलाए संघर्ष समिति के साथ आज भी खड़ी है जब भी महिलाओं की जरूरत महसुस करो एक ही आह्ववान पर हजारो की संख्या में महिलाए नगर विकास में सहयोगी बनेगी ।
बैठक मे पार्षद बजरंग दास वैष्णव , लोकेश सुथार , नगरवासी छोगालाल सोनी, चेतन सिंह भाटी, मंयक सोनी , मुकेश मारवाड़ा , शम्भूलाल दमामी, रामेश्वर प्रजापत, रणजीत खीची , मुकेश मेघवाल, हरिश उछीपा, अन्तिम चौधरी ,कृष्णदास वैष्णव सहित कस्बावासी मौजूद रहै ।
Published on:
10 Dec 2017 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
