12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानोड़ का हक: कमेटी ने कहा धेर्य रखे नगरवासी , तहसील नही बनी तो मार्च के बाद लेेंगे बड़ा फैसला

कानोड़-सार्वजनकि धर्मशाला में एक बैठक का आयोजित कर नगरवासियो को आश्वस्त किया की सरकार व क्षेत्रिय विधायक णधीर सिह भीण्डर के आश्वासन पर हमे भरोसा करना

2 min read
Google source verification
Kanore Demands For Tehsil Vallabhnagar Udaipur

कानोड़ - तहसील के दर्जे को लेकर चिंतित नगरवासियो को आश्वस्त करने के लिए तहसील संघर्ष समिति ने शनिवार रात बस स्टेड स्थित सार्वजनकि धर्मशाला में एक बैठक का आयोजित कर नगरवासियो को आश्वस्त किया की सरकार व क्षेत्रिय विधायक णधीर सिह भीण्डर के आश्वासन पर हमे भरोसा करना चाहिए ।

विधायक ने आश्वस्त किया है कि वह जल्द ही अधिसुचना जारी करवा देगें ।
संघर्ष समिति के सरंक्षक मनोज भाणावत ने कहा की नगरवासियो को धेर्य रखने की जरूरत है । हम सरकार व विधायक के किसी प्रयास में दखल नही बनना चाहते हमने सरकार व विधायक को साफ कह दिया हे कि वह स्वयं इस नगर के हक को दिलाए , तहसील को लेकर सारी आपचारिकता पुरी हो चुकी है हमारी तहसील की फाईल सरकार के पास है जल्द ही सीएम की हरि झण्डी मिलते ही तहसील की अधिसुचना जारनी हो जाएगी ।

READ MORE: बाल तस्करी का गढ़ बनता जा रहा ‘राजस्थान’, वर्ष 2009 से अब तक इतने हजार बालकों की हुई तस्करी


पालिका अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा की गत दिनो सरकार द्वारा जारी की गई भीण्डर तहसील की अधिसुचना में कानोड़ को भीण्डर के साथ रखा गया था कानोड़ तहसील की अधिसुचना के बाद स्वत: ही हम भीण्डर से अलग हो जाएगा नगरवासी इस पर कोई संसय नही रखें । हमारे पास हर विकल्प जीन्दा है हमारी तहसील की घोषणा कोई चुनावी घोषणा नही है ।


पार्षद कोमल कामरिया ने कहा की धेर्य रखने की हमारी तय सीमा है , तहसील के दर्जे के लिए जो भी झुठ बोलेगा वह धोखा खाएगा । अयुब उखां पठान , नागरिक सेवा संस्थान के संस्थापक गिरिजा शंकर बोस ,सुनिल चौबीसा , रतनलाल लक्षकार सहित वक्ताओं ने चेताया की नगर की जनता मार्च के बजट तक विधायक व सरकार के साथ खड़े है , उनके द्वारा दिए जा रहे हर आश्वासन के साथ पुरा सहयोग के लिए तैयार है लेकिन अगर कोई धोखा हुआ तो नगरवासी कतई बर्दाश्त नही करेगें ।


पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सुशिला टेलर ने कहा की कस्बे में आने वाले हर नेता का पुरा सम्मान करना चाहिए तहसील के लिए हम सरकार के साथ है लेकिन समय रहते सरकार हमे हमारा हक दे जिससे नगर को विकास की गति मिल सके ।
टेलर ने विश्वास दिलाया की नगर की सभी महिलाए संघर्ष समिति के साथ आज भी खड़ी है जब भी महिलाओं की जरूरत महसुस करो एक ही आह्ववान पर हजारो की संख्या में महिलाए नगर विकास में सहयोगी बनेगी ।

बैठक मे पार्षद बजरंग दास वैष्णव , लोकेश सुथार , नगरवासी छोगालाल सोनी, चेतन सिंह भाटी, मंयक सोनी , मुकेश मारवाड़ा , शम्भूलाल दमामी, रामेश्वर प्रजापत, रणजीत खीची , मुकेश मेघवाल, हरिश उछीपा, अन्तिम चौधरी ,कृष्णदास वैष्णव सहित कस्बावासी मौजूद रहै ।