सिक्किम की लांचुगपा यान चेन को मध्यप्रदेश लाने की मशक्कत, खास मामले में होगी पूछताछ
होशंगाबादPublished: Jan 18, 2018 08:03:53 pm
एसटीआर में बाघ शिकार मामले मेें टाइगर स्ट्राइक फोर्स होशंगाबाद को छह फरार आरोपियों की तलाश, दो सिक्किम और चार नेपाल के


enquiry of tiger hunting case in satpura tiger reserve
सोहागपुर। सतपुड़ा टाईगर रिजर्व में वर्ष 2015 में हुए दो बाघों के शिकार मामले में होशंगाबाद टाईगर स्ट्राईक फोर्स के अधिकारी अभी भी आरोपियों को पकडऩे परेशान हो रहे हैं। तिब्बत व नेपाल के छह आरोपियों की टीएसएफ को तलाश है, जिनमें से एक सिक्किमवासी आरोपी को गुरुवार को सोहागपुर जेएमएफसी में पेश होना था। लेकिन वह नहीं आई और अब माननीय न्यायालय ने अगली दिनांक आरोपी को उपस्थित होने के लिए दी है।