
चंदनसिंह देवड़ा/उदयपुर.नगर निगम ने करीब 5 करोड़ की लागत से डिविडिंग मशीन झीलों में पसरी जलीय घास और कचरे को साफ करने के लिए खरीदी लेकिन अभी भी स्वरुपसागर और दूसरी झील में जुगाड़ की नाव से मजदूर सफाई कर रहे है। स्वरुप सागर में मजदूरों द्वारा जुगाड़ की बोट बना रखी है उस पर खड़े होकर पानी में लम्बे लम्बे बांस की आंकड़ी घुमाकर जलीय घास निकाल कर किनारे डाली जा रही है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि दूधतलाई और स्वरुपसागर में डिविडिंग मंशीन को ले जाने का रास्ता नहीं होने से मजबूरी है कि इसी तरह झीलों का साफ रखा जा सके। इस काम में लगे ठेके के मजदूरों को हर वक्त जलीय जहरीले जीव के काटने का डर सताता है। किनारे पर यह कमर तक पानी में उतर कर तो कभी कभी तैरते हुए भी पानी में से कचरा निकालते है। इसके बाद किनारे पर लाकर जमा किया जाता है।
Updated on:
07 Dec 2019 02:22 pm
Published on:
07 Dec 2019 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
