उदयपुर

राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक जारी

- खिलाडिय़ों की संख्या बढ़ाने की कवायद- उदयपुर फिलहाल पहले स्थान पर

2 min read
Oct 17, 2021
Players are increasing pride

उदयपुर. प्रदेश में नवम्बर माह में प्रस्तावित ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए सरकार ने लिंक जारी किया है। इस लिंक के जरिए कोई भी खिलाड़ी पंजीयन कर अपनी टीम की ओर से खेल सकेगा। पहले सरकार ने पंजीयन की तिथि 15 अक्टूबर की थी, लेकिन खिलाडिय़ों के पंजीयन कम होने के कारण खेल विभाग ने इसकी तिथि बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी है।

------
ये है लिंक- (https://panchayat.rajasthan.gov.in/KhelMahotsav/View/PlayerRegistrationRemote.html)

इस लिंक के माध्यम से कोई भी ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति इसमें पंजीयन कर सकेगा। इस लिंक पर क्लिक कर जो विंडो खुलेगा उसे भरकर पंजीयन हो सकेगा। इसके लिए जैसे ही विंडो पर क्लिक करेंगे तो सबसे पहले जिले का फोल्डर आएगा, उसे क्लिक करने पर सभी जिलों के नाम सामने आएंगे। इसके माध्यम से संबंधित जिले पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अलग फोल्डर पंचायत समिति का है। इस पर क्लिक करेंगे तो पंचायत समितियों के नाम सामने आएंगे, इसी प्रकार ग्राम पंचायत, गांव के नाम आएंगे। वहीं आधार नम्बर दर्ज करना होगा। खिलाड़ी का नाम, पिता का नाम व पता इस पर दर्ज करना होगा। इसके साथ ही जेंडर व च्वाइस ऑफ गेम्स का फोल्डर आएगा।
-------

विभाग प्रतिदिन जारी कर रहा है रेंक
- खेल विभाग प्रतिदिन स्टेट रेंक जारी कर रहा है ताकि हर जिला अपनी संख्या बढ़ाने का प्रयास करें। इस लिंक को भी सभी ब्लॉक में अधिकारियों व कार्मिकों को भेजा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा पंजीयन हो सके। उदयपुर शुक्रवार रात तक प्रदेश में 37159 खिलाडिय़ों का पंजीयन कर पहले स्थान पर पहुंच गया था। फिलहाल इसके पंजीयन लगातार जारी है।

- हर ब्लॉक में अधिकारियों से लेकर कार्मिकों की ब्लॉकवार बैठकें भी हो रही हैं, इसमें संबंधित पंचायत समितिवार जनप्रतिनिधि भी बुलाए जा रहे हैं।
इनका कहना है

इस लिंक के जरिए कोई भी व्यक्ति सीधे पंजीयन करवा सकेगा, इसके बाद वह संबंधित खेल में पंजीकृत हो सकेगा। विभाग ने इसकी तिथि अब बढ़ा दी है।
शकील हुसैन, जिला खेल अधिकारी उदयपुर

Published on:
17 Oct 2021 11:22 am
Also Read
View All

अगली खबर