30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cricket Tournament : बीवी रॉयल्स ने जीता पहला मुकाबला

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
amazing cricket match in India

अजब है... बिना देखे ही, मात्र बॉल की आहट पाकर जड़े कई चौके-छक्के

उदयपुर. लायंस क्लब्स अंतरराष्ट्रीय प्रांत 3233 ई-2 की ओर से फील्ड क्लब मैदान पर चल रहे पांंच दिवसीय लायंस कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का प्रथम मैच बीवी रॉयल्स ने जोधपुर वॉरियर्स को हराकर जीता। जोधपुर वॉरियर्स में टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। बी.वी.रॉयल्य की टीम ने 15 ओवर में 2 विकिट पर 164 रन बनाए, जिसके जवाब में जोधपुर की टीम शीघ्र ही आउट हो गई। बी.वी रॉयल्स की ओर से लायन सन्देश ने 84 रन का योगदान दिया जिस पर उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच मेवाड़ रॉकर्स एवं शिवाची मलानी टीम के बीच खेला गया। जिसमें शिवाची मलानी की टीम ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 7 विकिट के नुकसान पर 121 रन बनाए। जवाब में मेवाड़ रॉकर्स की टीम 73 रन पर आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच नरेश नागदा रहे । तीसरा मैच आबू स्पोट्र्स एवं अजमेर इलेवन के बीच हुआ। आबू स्पोटर््स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। अजमेर इलवेन ने निर्धारित ओवर मे 123 रन बनाए जिसके जवाब मे आबू स्पोट्र्स की टीम 110 रन बनाकर आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच मुकेश रहे।

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 23 से
पालीवाल नवयुवक मंडल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आागाज २३ दिसम्बर से होगा। मंडल के संयोजक सुरेंद्र पालीवाल ने बताया कि 29वीं खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबॉल बेडमिंटन, शतरंज, कैरम, मेहंदी, रंगोली, 100 मीटर रेस, चम्मच रेस, जलेबी रेस, वन मिनिट शो जैसे खेलों में प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। खेलमंत्री शेखर पालीवाल ने बताया कि पालीवाल समाज भवन में क्रिकेट प्रतियोगिता की 15 टीमों कि टाई डाली गई, जिसमें अध्यक्ष शैलेंद्र पालीवाल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पालीवाल, संयुक्त सचिव देवांशु पालीवाल, समाज खेल मंत्री यशवंत पालीवाल, निर्णायक कमेटी के भगवती लाल पालीवाल, संगठन मंत्री प्रणव पालीवाल एवं सभी 15 टीमों के कप्तान मौजूद थे।

क्रिकेट प्रतियोगिता कल से
स्पोट्र्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उदयपुर जिले की स्कूल स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को होगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभाओं को तलाशना है। प्रतियोगिता सीडलिंग पब्लिक स्कूल परिसर में हेागी, जिसमें २० स्कूल टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहला मैच सीपीएस स्कूल व सेंट मैरिज स्कूल के बीच होगा।

Story Loader