17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लायन्स क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

कप के लिए भिड़ेगी 11 टीमें

less than 1 minute read
Google source verification
लायन्स क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

लायन्स क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

उदयपुर . लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 की ओर से 5 दिवसीय लायन्स क्लब कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आगाज सोमवार को फील्ड क्लब में हुआ। उद्घाटन फील्ड क्लब सचिव यशवन्त आंचलिया, राजस्थान पत्रिका के डीजीएम अरूण शाह, उदयपुर के संपादकीय प्रभारी संदीप पुरोहित ने गुब्बारे छोड़कर किया।
उपप्रांतपाल संजय भण्डारी ने बताया कि पूर्व मल्टीपल चेयरमैन अरविन्द चतुर के नेतृत्व में शुरू हुई प्रतियोगिता का पहला मैच आबू स्पार्टन्स और उदयपुर टाइगर्स के बीच हुआ। उदयपुर टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजेश और रघुवीर के 21-21 रनों की बदौलत 15 ओवर में 106 रन बनाए। जवाब में आबू स्पार्टन्स ने महज 8.1 ओवर में 107 रन बनाकर मैच जीता।

दूसरा मैच नागौर एक्सट्रीम ब्लास्टर्स बनाम सिवांची मालानी के बीच खेला गया। सिंवाची मालानी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 82 रन बनाएं। जवाब में नागौर एक्सट्रीम ब्लास्टर्स ने 13 ओवर में 83 रन बनाकर मैच जीत लिया।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विपिन लोढ़ा, सुनील मारू ने बताया कि तीसरा मैच जोधपुर वॅारियर्स बनाम बी.बी. रॉयल के बीच हुआ, जिसमें बीबी रॉयल ने पहले गेंदबाजी करते हुए जोधपुर वॉरियर्स की टीम को 10.4 ओवर में 38 रन पर ऑल आउट कर दिया। विपिन मेहता ने 5 विकेट लिए। जवाब में बीबी रॉयल ने बिना विकेट गंवाए 4.5 ओवर में 39 रन बना लिए। तीनों मैच में क्रमश: भरत प्रजापत, मनीष भास्तर और विपिन मेहता को मैन ऑफ द मैच चुना गया।