1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बल्ले-बल्ले! 27 जून समेत इन 2 दिन का ‘स्थानीय अवकाश’ घोषित, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, आदेश जारी

Jagannath Rath Yatra 2025: 27 जून यानी शुक्रवार को दोपहर बाद आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है। इसके बाद 24 जुलाई (गुरुवार) को आधे दिन और 3 सितंबर (बुधवार) को पूरे दिन का अवकाश जारी किया है।

2 min read
Google source verification

छुट्टी के आदेश जारी (फोटो: पत्रिका)

Local Holiday Announce: राजस्थान के उदयपुरवासियों को जिला कलक्टर ने 2 दिन आधी और 1 दिन पूरी छुट्टियों का तोहफ़ा दिया है। दरअसल उदयपुर के लोगों के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने मेला/त्यौहार के उपलक्ष्य में ये स्थानीय अवकाश घोषित किया है। जिसमें 27 जून यानी शुक्रवार को दोपहर बाद आधे दिन की सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। हालांकि ये अवकाश केवल उदयपुर ज़िले के लिए है पूरे राजस्थान में ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। इसके बाद 24 जुलाई (गुरुवार) को आधे दिन और 3 सितंबर (बुधवार) को पूरे दिन का अवकाश जारी किया है।

ये दिए आदेश

उदयपुर जिला कलक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि 'इस कार्यालय के पूर्व पत्रांक 1342 दिनांक 26.12.2024 द्वारा जारी कैलेंडर वर्ष 2025 में ज़िला उदयपुर हेतु स्थानीय मेला/त्यौहार के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश में निम्नानुसार संशोधन एतद्द्वारा किया जाता है:

27.06.2025 - शुक्रवार - मध्यान्ह 1:30 बजे पश्चात आधे दिवस का स्थानीय अवकाश - जगन्नाथ रथ यात्रा
24.07.2025 - गुरुवार - मध्यान्ह 1:30 बजे पश्चात आधे दिवस का स्थानीय अवकाश - हरियाली अमावस्या मेला
03.09.2025 - बुधवार - यथावत पूर्ण दिवस का स्थानीय अवकाश - जलझुलनी एकादशी

सरकारी दफ़्तर रहेंगे बंद

कलक्टर की ओर से बताया गया कि पहले से तय किए गए स्थानीय अवकाश कैलेंडर में थोड़ा बदलाव किया गया है। पहले 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या और 3 सितंबर को जलझुलनी एकादशी के मौके पर पूर्ण अवकाश घोषित था। अब नए आदेश के अनुसार 27 जून को दोपहर 1:30 बजे के बाद आधे दिन की छुट्टी रहेगी। यही नहीं, हरियाली अमावस्या के दिन भी छुट्टी अब पूरे दिन की जगह आधे दिन की होगी।

स्कूल-कॉलेजों के अभी ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं, ऐसे में इस आदेश के मुताबिक 27 जून को दोपहर 1:30 बजे के बाद उदयपुर ज़िले के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इसका कारण है भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, जो हर साल बड़ी धूमधाम से निकाली जाती है और जिसमें भारी भीड़ उमड़ती है।

यह भी पढ़ें : 50-50 फीट बढ़ेगी इन रोड की चौड़ाई, गांव-ढाणियों की बदलेगी तस्वीर, ये है सीकर के मास्टर प्लान-2041 का प्रारूप


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग