30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharana Pratap की मायरा की गुफा के जीर्णोद्धार के लिए कागजी घोड़े दौड़े

Maharana Pratap : एक साल से तीन विभागों में कागज चले, अब वित्तीय स्वीकृति होगी फिर होगा काम

2 min read
Google source verification
maharana_pratap.jpg

मुख्यमंत्री ने बजट में गत वर्ष मायरा की गुफा (महाराणा प्रताप शस्त्रागार) Maharana Pratap गोगुन्दा के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण की घोषणा की थी लेकिन अभी तक तो जमीनी स्तर पर काम शुरू नहीं हुआ है। तीन एजेंसियां मिलकर इस काम काे पूरा करेंगे ऐसे में उनके बीच पत्र व्यवहार ही हुए थे और अब फाइल जयपुर में वित्त् विभाग के पास गई जहां पर स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू होने की संभावना है।

Maharana Pratap मायरा की गुफा (महाराणा प्रताप शस्त्रागार) गोगुन्दा के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य करने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में की थी। वर्तमान में इस कार्य के लिए पर्यटन विभाग से फाइल जयपुर वित्त विभाग के पास गई जहां से वित्तीय स्वीकृति जारी की जाएगी।

इस कार्य में शुरू से ही अड़चन आई और आज एक साल बीतने आया लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया बस कागजी घोड़े दौड़े। वहां सवा तीन किलोमीटर उबड़ खाबड़ स्थान पर सडक़ पीडब्ल्यूडी बनाएगा। मायरा की गुफा के जीर्णोद्धार का कार्य पुरातत्व विभाग करेगा और वाटर हार्वेस्टिंग व पौधरोपण वन विभाग करेगा।


नेहरू पार्क की नैया अधर में, रानी रोड व भुवाणा-प्रतापनगर भी डीपीआर में ही
राज्य सरकार के पिछले वर्ष के बजट को एक साल पुरा होने आ रहा है और अब अगले वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया जाएगा। पिछले बजट में शहरी विकास के बड़े मुददों पर सरकार ने घोषणा की थी लेकिन एक साल में अभी तक काम शुरू हो जाए उस स्टेज पर ये प्रोजेक्ट नहीं पहुंच पाए है। विधानसभा में 24 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री ने यूडीएच से जुड़ी घोषणाएं की थी जिन पर काम यूआइटी कर रही है लेकिन अभी जमीनी स्तर पर काम शुरू नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री की बजट घाेषणा को साकार रूप देने के लिए अभी इन प्रोजेक्ट पर डीपीआर तैयार करने का काम हो रहा है, इसके बाद काम शुरू होने में अभी समय लगेगा।

खबर से संबंधित वीडियो नीचे देखे

Story Loader