
ये ‘जोकर’ यूथ में हुआ पॉपुलर, फोटो शूट से रिक्रिएट कर रहे मैजिक
उदयपुर. कहता है जोकर सारा जमाना, आधी हकीकत, आधा फसाना.. राजकपूर की फिल्म ‘जोकर ’ का ये गीत उस दौर में बहुत हिट हुआ था और जोकर की हंसी के पीछे के जज़्बातों की हकीकत भी जिस तरह से वे दर्शकों के सामने लाए थे, वे काबिले तारीफ था। अब एक बार फिर जोकर लोगों के सामने आया है। लेकिन ये ‘जोकर’ राजकपूर के जोकर से थोड़ा अलग है। हाल ही आई हॉलीवुड फिल्म ‘जोकर ’ इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म में ‘जोकर ’का किरदार और इसे निभाने वाले एक्टर जोकिन फीनिक्स के काम की हर जगह तारीफ हो रही है। ये फिल्म न केवल हॉलीवुड में झंडे फहरा चुकी है बल्कि भारत में भी इसने अच्छी खासी कमाई कर ली है। ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के बाद यह साल की दूसरी सबसे चर्चित फिल्म भी है। इसकी पॉपुलेरिटी का अंदाजा इसी से चल जाता है कि इस जोकर का युवाओं में अच्छा खास क्रेज हो चुका है। सोशल मीडिया पर जोकर का रिक्रिएशन ट्रेंडिंग है।
जोकर लुक में करा रहे फोटो शूट
बात करें उदयपुर की तो शहर में भी युवा ‘जोकर’ के प्रभाव से बच नहीं पाए हैं। युवा ‘जोकर’ के रूप में फोटो शूट्स करा रहे हैं। वे इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। वहीं, फिल्म के कई दृश्यों का फोटो शूट में रिक्रिएट कर रहे हैं। शहर के युवा नवीन प्रजापत, शिवम शर्मा, मिलिंद सिंह, अभि सोनी ने बताया कि जोकर मूवी देखकर वे इसके लिए प्रेरित हुए। सोशल मीडिया पर वे जोकर का मैजिक रिक्रिएट कर रहे हैं। ये रिक्रिएशन सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग भी है। सिर्फ विदेशों में ही नहीं देश में भी लोगों में इसका क्रेज है। एक तरह से उनकी तरफ से ये इस बेहतरीन मूवी और कलाकार के प्रति सम्मान है।
हैलोवीन पर पॉपुलर रहा जोकर का मेकअप
पश्चिमी देशों में अक्टूबर के आखिरी दिन हैलोवीन पर्व मनाया जाता है। इसके तहत लोग घर को डरावने तरीके से सजाने के साथ-साथ ‘हैलोवीन थीम ड्रैसेस’ भी पहनते हैं। अब हैलोवीन थीम पार्टीज यहां भी होने लगी है। इसके लिए युवा अलग-अलग तरह के मेकअप में जाते हैंं।
Published on:
18 Nov 2019 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
