16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़ से लटका मिला वृद्ध का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की  

less than 1 minute read
Google source verification
Suicied

Suicied

धरियावद. धरियावद थानान्तर्गत सिंहाड़ के शेहपुर ग्राम में घर से कुछ दूरी पर एक वृद्ध का शव आम के पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों एवं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पेड़ से उताकर मौका मुआयन किया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। एएसआई राजवीरसिंह के अनुसार मृत बुजुर्ग के पुत्र गोतिया ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता भैरिया मीणा (60) एक दिन पूर्व घर पर ही थे। जिनका शव रविवार अल सुबह घर से कुछ दूरी पर आम के पेड़ पर रस्सी से लटका मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंक जताते हुए जांच की मांग की है।


जावर माइंस. टीडी थाना क्षेत्र में युवक ने फांसी लाकर आत्महत्या कर ली। थाना अधिकारी उमेश सनाढ्य ने बताया कि ग्राम पंचायत टीडी के मेड़ी फ ला निवासी पंकज ( 18) पुत्र अनिल मीणा शनिवार रात निकट ही रहने वाली भुआ की लडक़ी की शादी में गया था। मध्य रात्रि बारह बजे तक डीजे पर सभी दोस्त नाचे। इसके बाद दोस्त अपने घर चले गए। सवेरे उसकी भुआ नदी की ओर शौच के लिए गई थी तो उसने फ ंदे से लटका शव देखा। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग