- वार्ड-70 लोगों ने खुलकर रखी अपनी समस्याएं
उदयपुर. शहर के मनोहरपुरा, परशुराम कॉलोनी आदि क्षेत्रों के लोगों के बीच राजस्थान पत्रिका की ओर से मेरा शहर मेरा मुद्दा कार्यक्रम हुआ। इसमें वार्डवासियों ने मार्ग पर अतिक्रमण, क्षतिग्रस्त सड़कों और खुले नालों आदि समस्याओं को सामने रखा। लोगों ने वार्ड में साफ-सफाई पर सवाल खड़े किए। इसके साथ ही क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की वारदात और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर भी लोगों में रोष दिखाई दिया।
क्षेत्रवासियों ने बताई ये समस्याएं
- वार्ड के अशोक व्यास ने बताया कि पुलिया के पास मांस की दुकान लगी है। इसकी कई बार शिकायत भी की गई, इसे हटाया जाए। मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसी मार्ग से होकर आते हैं।
- मोहन सिंह राठौड़ ने बताया कि परशुराम कॉलोनी में पार्किंग की सख्त आवश्यकता है। मंदिर और बोहरा समुदाय की मस्जिद में आयोजन होने पर वाहन पार्क किए जाते हैं, इससे खासी परेशानी होती है।
- चमन सिंह चौहान ने बताया कि महिला और पुरुष शौचालय और स्नानाघार की आवश्यकता है। किसी की मृत्यु होने पर काफी परेशानी होती है। इसके लिए पनघट के पास जगह भी मौजूद है।
- राजेंद्र जोशी ने बताया कि क्षेत्र में नाले खुले पड़े हैं। नालियों और नाले की सफाई समय पर नहीं होती। कई जगह ये निर्माण कार्य की सामग्री से भरे पड़े हैं। पानी की निकासी भी नहीं हो पा रही।
- धर्मेंद्र नागदा ने बताया कि परशुराम कॉलोनी सहित वार्ड के कई क्षेत्रों में नालियां और सड़कें क्षतिग्रस्त है। बार-बार शिकायत के बावजूद न तो नई बनाई जा रही है और न ही रखरखाव हो रहा।
- गणेश मीणा ने बताया कि मदार नहर के किनारे से पानेरी उपवन क्षेत्र में जाने का मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। बड़गांव से मनोहरपुरा लिंक रोड भी क्षतिग्रस्त है, नालों पर स्लैब नहीं डाले हुए।
- दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि वार्ड एक और 70 के कई मकानों के पट्टे सर्वे होने के बाद भी नहीं दिए जा रहे। पट्टों के लिए सड़क की चौड़ाई को बहाना बनाकर रोड़ा अटकाया जा रहा है।
- दुर्गा शंकर गमेती ने बताया कि मनोहरपुरा में रोड लाइट्स नहीं है। यहां बनाए गए स्नानाघर पर एक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है। इससे आम लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे।