
उदयपुर में हुई मेघों की मेहर भरेगी झीलों की झोली, पिछोला को भरनेे वाली सीसारमा नदी 8 फीट बहाव पर
उदयपुर. सावन मास के अंतिम दिन पूरी रात बारिश होने के बाद अब एक बार फिर सभी जलाशयों में पानी की आवक शुरू हो गई है। पूरी रात बारिश होने के बाद अब नांदेश्वर चैनल से पानी सीसारमा नदी होते हुए पिछोला झील में पहुंच रहा है। केचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने के बाद पानी की आवक तेज हो गई है। सावन मास में ज्यादा बारिश नहीं होने की वजह से कई जलाशय खाली थे लेकिन देर रात हुई अच्छी बारिश के बाद कुछ जलाशयों के भरने की सूचना है तो कुछ जगहों पर पानी की आवक लगातार होने की वजह से जलस्तर बढ़ता दिखाई दे रहा है । सीसारमा नदी की बात करें तो सीसारमा नदी करीब 8 फीट चल रही है जिससे पिछोला झील में पानी पहुंच रहा है। बारिश के बाद पिछोला झील में लगातार पानी की आवक से जलस्तर भी बढ़ गया है । एक और सावन मास में भी उदयपुर में कम बारिश होने की वजह से झीलों के खाली रहने की लोगों को चिंता सताए जा रही थी लेकिन अब देर से ही सही लेकिन जिस तरह से बारिश आना शुरू हुई है उससे अब लग रहा है कि आने वाले दिनों में उदयपुर शहर की सभी झीलें भर जाएंंगी। देर रात बारिश होने के बाद सबसे ज्यादा झाड़ोल क्षेत्र में बारिश होने का आंकड़ा सामने आया है।
Published on:
16 Aug 2019 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
