उदयपुर

उच्चकोटि के प्रकाशक में उत्तम पाठक के गुण होना अनिवार्य : डॉ. मीरा देसाई

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल और इनफार्मेशन ब्यूरो, होम साइंस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया उदयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए दी साइंस ऑफ पब्लिशिंग ए राइटर्स गाइड टू रिसर्च व्याख्यान आयोजित किया गया।

less than 1 minute read
उच्चकोटि के प्रकाशक में उत्तम पाठक के गुण होना अनिवार्य : डॉ. मीरा देसाई

उदयपुर. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल और इनफार्मेशन ब्यूरो, होम साइंस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया उदयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए दी साइंस ऑफ पब्लिशिंग ए राइटर्स गाइड टू रिसर्च व्याख्यान आयोजित किया गया। अधिष्ठाता अवम चैप्टर की महासचिव डॉ. मीनू श्रीवास्तव ने मंत्र को अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों का आह्वान किया। प्रोफेसर डॉ. सुमन सिंह ने बताया की प्रतिभागियों को प्रकाशन संबंधी बारीकियों की जानकारी देने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया है। मुख्य वक्ता मुंबई की डॉ. मीरा देसाई थीं। उन्होंने कहा कि उच्चकोटि के प्रकाशक में उत्तम पाठक के गुण होने चाहिए। इंचार्ज डॉ. गायत्री तिवारी ने कहा कि प्रकाशन संबंधी जानकारी मिलने के बाद प्रतिभागी स्वयं के प्रकाशन की विधा भी जान जाएंगे। डॉ हेमू राठौड़ प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष संसाधन प्रबंधन ने धन्यवाद दिया। संचालन गेस्ट फैकल्टी डा. अंजनि जुवान ने किया।

सही सोच, रवैये व मान्यताओं से गढ़ें सफल व्यक्तित्वर: मेहता

उदयपुर. सफलता व प्रगति व्यक्ति की सोच पर निर्भर है। रचनात्मक सोच व सकारात्मक दृष्टिकोण से युवा वर्ग जीवन में हर सफलता को प्राप्त कर सकता है। ये विचार प्रसिद्ध लेखक व पूर्व नौ सेना अधिकारी कमांडर प्रताप सिंह मेहता ने विद्या भवन पॉलिटेक्निक सभागार में आयोजित मेजिक ऑफ थिकिंग बिग विषयक युवा संवाद में व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन सक्षम संस्थान एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया।

मेहता ने युवाओं से कहा कि सोच, बोली व सद्गुण किसी भी हथियार से ज्यादा शक्तिशाली है। हमारी सोच, रवैया व मान्यताएं मिलकर हमारे व्यक्तित्व को गढ़ती है। संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनिल मेहता ने की। धन्यवाद सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष जयप्रकाश श्रीमाली ने दिया।

Published on:
19 Sept 2023 05:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर