उदयपुर

उर्स में गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या

आपसी रंजिश में हुए थे आमने-सामने

less than 1 minute read
Sep 27, 2022
उर्स में गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या

अम्बामाता थाना क्षेत्र में मस्तान बाबा दरगार में चल रहे उर्स के दौरान एक युवक की कुछ लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सोमवार तड़के हुई घटना के बाद दहशत का माहौल हो गया।

पुलिस ने बताया कि महावतवाड़ी निवासी तेजिन रजा उर्फ तेजी (20) पुत्र मोहम्मद रफीक अब्बासी की हत्या हो गई। वह साथी अमिन, शोएब व अन्य लोगों के साथ मस्तान बाबा उर्स में गया था। सोमवार तड़के करीब तीन बजे तेजिन रजा दरगाह से बाहर निकल रहा था तब ही सज्जननगर निवासी आदिल उर्फ कालिया पुत्र सिकन्दर ने अन्य साथियों के साथ मिलकर तेजिन पर चाकू से हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने तेजिन को संभाला और उसे एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर तेजिन के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे, जहां माहौल गरमा गया। तनाव की आशंका पर पुलिस बल तैनात किया गया, वहीं एएसपी सिटी चन्द्रशील ठाकुर भी पहुंचे। पुलिस ने सोमवार दोपहर पोस्मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

युवक का शव फंदे पर मिला, हत्या का आरोप

सुखेर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के परिजनों ने उसकी प्रेमिका पर आरोप लगाया कि उसने साथियों के साथ मिलकर युवक को मारकर आत्महत्या का रूप दे दिया। पुलिस ने बताया कि मेहरों का गुड़ा सुखेर निवासी विजय (20) पुत्र केसुलाल लौहार की मौत हो गई। वह हेंडीक्राफ्ट संबंधी काम करता था। परिजनों ने आरोप लगाया कि एक महिला से संबंध के चलते वह पत्नी और बच्चों को छोड़कर महिला के साथ रह रहा था। युवक ने रविवार को फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने मृतक की प्रेमिका पर आरोप लगाया कि उसने विजय को फंसाकर बर्बाद कर देने की धमकी देते हुए जबरन अपने पास रख रखा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा।

Published on:
27 Sept 2022 12:52 am
Also Read
View All

अगली खबर