
बागियों से बढ़ी भाजपा-कांग्रेस में कशमकश , वार्ड में मुकाबला फंसता देख छूटने लगे पसीने,बागियों से बढ़ी भाजपा-कांग्रेस में कशमकश , वार्ड में मुकाबला फंसता देख छूटने लगे पसीने,बागियों से बढ़ी भाजपा-कांग्रेस में कशमकश , वार्ड में मुकाबला फंसता देख छूटने लगे पसीने
चंदनसिंह देवड़ा/उदयपुर.नगर निगम चुनाव को लेकर जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों की सांसे फुल रही है। हर रोज समीकरण बनते बिगड़ते जा रहे है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी कशमकश में उलझ गए है। नगर निगम के 70 में से भाजपा का 25 जबकि कांग्रेस को 37 वार्डो में कड़ी टक्कर देखनी पड़ सकती है। सबसे ज्यादा उन वार्डो में प्रत्याशियों को जोर लगाना पड़ रहा है जहां पर बागियों ने जमी जमाई बिसात को गड़बड़ कर दिया। भाजपा ने जहां ऐसे वार्डो में ताकत झोंकने के लिए अपने जिम्मेदार नेताओं को लगा दिया है वहीं काग्रेस ने भी ऐसे वार्डो में ज्यादा मेहतन करने की रणनीति बनाकर प्रचार तेज कर दिया है। 10 वार्ड ऐसे है जहां पर बागी के आगे दोनों ही प्रत्याशी वोटों की सेंधमारी बचाने की जुगत में लगे हुए है। इन वार्डो में अगर बागी या निर्दलीय ने वोटों का बिगाड़ा ज्यादा कर दिया तो वह मजबूत समझने वाले को पटखनी भी दे सकता है।भीतरघात भारी टेंशन...जिन वार्डो में भाजपा-कांग्रेस को जोर लगाना पड़ रहा है वहां पर एक वजह भीतरघात की भी सामने आ रही है। कुछ जगह पर मौजूदा पार्षद प्रत्याशी के टेढ़े चल रहे है तो कुछ जगह पर वार्ड के मजबूत पार्टी के कार्यकर्ता टिकट नहीं मिलने पर मैदान में कुद गए जो अब दिक्कत खड़ी कर रहे है ऐसे में मुकाबले रोचक बन गए है।
Published on:
12 Nov 2019 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
