16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिलो दिमाग में नाचेगी कटपुतलियां

राष्ट्रीय पुतुल यात्रा का आगाज आज से

2 min read
Google source verification
दिलो दिमाग में नाचेगी कटपुतलियां

दिलो दिमाग में नाचेगी कटपुतलियां

उदयपुर . संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय पुतुल नाट्य समारोह का आयोजन 14 से 18 नवम्बर के तक भारतीय लोक कला मण्डल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर होगा।
संगीत नाटक अकादमी की पुतुल समन्वयक शुभा सक्सेना ने बताया कि इस समारोह में देश के अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुतुल कलाकार जैसे सुरेश दत्ता, दादी पदमजी आदि के दल अपने पुतुल नाटकों की प्रस्तुतियां देंगे। समारोह का उद्घाटन 14 नवंबर को शाम 6 बजे अन्तरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त 90 वर्ष के वयोवृद्ध पुतुल कलाकार पद्मश्री सुरेश दत्ता करेंगे, जबकि अध्यक्षता पद्मश्री दादी पदमजी द्वारा की जाएगी।
प्रथम दिन 14 नवंबर को प्रसिद्ध पुतुल कलाकार वयोवृद्ध पद्मश्री सुरेश दत्ता के पुतुल नाटक इच्छापूरण एवं समकालीन छाया पुतुल थियेटर, ओडिशा के श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ शैडो थिएटर की ओर से गौरांग चरणदास की ओर से निर्देशित नाटक क्रांति पथ पर शांति दूत का मंचन होगा।
दूसरे दिन 15 नवंबर को डॉ . लईक हुसैन द्वारा निर्देशित राजस्थान की पारंपरिक धागा पुतली शैली में भारतीय लोक कला मण्डल का प्रसिद्ध कठपुतली नाटक स्वामी विवेकानन्द एवं पारंपरिक दस्ताना पुतुल थिएटर उत्तर प्रदेश के मयूर पपेट थिएटर का प्रदीपनाथ त्रिपाठी द्वारा निर्देशित नाटक गुलाबो सिताबो तथा पारंपरिक छाया पुतुल थिएटरए तमिलनाडू के द इंडियन पपेटीयर्स दल द्वारा नाटक 'सीता की खोजÓ सीतालक्ष्मी शाहूकारू के निर्देशन में होगा।
समारोह के तीसरे दिन 16 नवम्बर को समकालीन छड़ पुतुल थिएटर, त्रिपुरा के त्रिपुरा पपेट थिएटर की ओर से प्रभितांशु दास द्वारा निर्देशित नाटक चंडालिका, गुजरात के मेहर-द ग्रुप का नाटक दलों तलवाड़ी, मानसिंह झाला के निर्देशन में पारंपरिक छाया पुतुल थिएटर, केरल, के स्कूल ऑफ तोलपावाकूथु द्धारा सदानन्द पुलावर निर्देशित नाटक रामायण का मंचन होगा। 17 नवम्बर को समकालीन पुतुल थिएटर के अन्तर्गत पं. बंगाल डॉल्स थिएटर दल द्वारा टेमिंग आफ द वाइल्ड, निर्देशन- सुदीप गुप्ता, कटकथा पपेट आर्टस ट्रस्ट दिल्ली द्वारा अबाउट राम, निर्देशक-अनुरूपा रॉय, पारंपरिक छड़ पुतुल थिएटर, पं. बंगाल के शैली में टाकी पुतुल नाच पार्टी द्वारा सोनाड़ डिघी, निर्देशक- मदन मोहन हालदार होगा।
समारोह के अंतिम दिन 18 नवम्बर को समकालीन पुतुल थिएटर, दिल्ली के इशारा पपेट थिएटर ट्रस्ट का अनोखे वस्त्रए निर्देशक-दादी पदमजी एवं समकालीन पुतुल थिएटर, महाराष्ट्र के सत्यजित रामदास पाध्ये का फंटास्टिक शो, निर्देशक- सत्यजीत पाध्ये तथा पारंपरिक धागा पुतुल शैली में कर्नाटक का धातु, मूषिका कथा, निर्देशक-अनुपमा होस्केरे के प्रदर्शन होंगे।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग