17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#NationalTechnologyDay : अब एआई बेस्ड जॉब्स रहेंगे ट्रेंड में, जॉब मार्केट में टेक्नोलॉजी हावी

एआई की जानकारी रखने वाले कैंडिडेट्स कंपनियों की पहली पसंद, डेटा वैज्ञानिक और मशीन लर्निंग इंजीनियर सबसे अधिक मांग वाले करियर, एआई सेक्टर की नौकरियों में शुरुआती सैलेरी भी 10 लाख से लेकर 14 लाख रुपए सालाना तक

2 min read
Google source verification
ai_jobs.jpg

मधुलिका सिंह/उदयपुर . अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकारी नहीं रखते हैं तो आने वाले समय में आपको जॉब मिलना आसान नहीं होगा, क्योंकि अब टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का जमाना है। हर साल जॉब मार्केट में कई तरह के बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। टेक्नोलॉजी और डिजिटलाइजेशन के इस दौर में कई नए अवसर और नौकरियां आ गई हैं। इंडस्ट्री की जरूरतों को देखते हुए नए जमाने की टेक्नोलॉजी में ट्रेंड प्रोफेशनल्स की भारी डिमांड रहने वाली है। एआई, एमआई, डाटा एनालिटिक्स, सोशल मीडिया एक्सपर्ट, रोबोटिक्स आदि टेक्नोलॉजीज की ट्रेनिंग पा चुके युवाओं की मांग आने वाले सालों में दोगुनी होगी।

युवाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नए अवसर

एक्सपर्ट आदित्य माहेश्वरी के अनुसार अब इंजीनियरिंग कॉलेजों में युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स जैसे भविष्य के नए कॅरिअर क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां एआई लैब्स हैं तो रिसर्च सेंटर तैयार कर दिए गए हैं। करिकुलम में एआई बेस्ड कोर्सेस आ चुके हैं और कंपनियों से टाइअप किया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी को ज्यादा से ज्यादा इस क्षेत्र का ज्ञान मिल सके। वहीं, इस जॉब इंडस्ट्री के लिए तैयार हो सकें। पिछले एक दशक में टेक्नोलॉजी नई संभावनाओं के रूप में उभरी है, इसलिए टेक जॉब्स ट्रेंड में हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि जॉब्स की तलाश में घूम रहे उम्मीदवारों को टेक्निकल इंटेलिजेंट होना जरूरी है।

30 प्रतिशत कंपनियों का मानना, एआई लर्निंग कर्मचारियों के लिए जरूरी

कंपनीज का हायरिंग और एम्पलॉयमेंट ट्रेंड भी बदल गया है। जानकारों के अनुसार अब कंपनीज टेक्निकल इंटेलिजेंट के साथ-साथ मल्टीपल स्किल्स एम्पलॉई चाहती है। टीम लीज डिजिटल की ओर से किए गए सर्वे के अनुसार 37 प्रतिशत कंपनियां अपने कर्मचारियों को एआई टूल्स उपलब्ध करवाना चाहती हैं। जबकि 30 प्रतिशत कंपनियां ये मानती हैं कि एआई लर्निंग कर्मचारियों के लिए जरूरी है। जिससे कि उनकी छुपी हुई प्रतिभा को ऊपर लाया जा सके। वहीं 56 प्रतिशत कंपनियों का कहना है कि एआई टैलेंट के लिए बढ़ते डिमांड-सप्लाई गैप को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।

एक्सपर्ट का कहना ...

चैटजीपीटी जैसे चैटबॉट्स की उपलब्धता के बावजूद भारत में इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए कई एआई नौकरियां उपलब्ध हैं। डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, एनएलपी और एआई एथिक्स एआई के कुछ लोकप्रिय क्षेत्र हैं। जिनमें विशेष कौशल और ज्ञान की आवश्यकता होती है। पाठ्यक्रमों, इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट्स को पूरा करने से इंजीनियरिंग स्नातकों को आवश्यक कौशल हासिल करने और एआई में अपने करियर को किकस्टार्ट करने में मदद मिल सकती है।

- आदित्य माहेश्वरी, प्रोजेक्ट लीड- न्यू इनिशिएटिव्स एंड रिसर्च, टेक्नो इंडिया एनजेआर

इन जॉब सेक्टर्स में एआई हावी -

टेक्निकल : डेटा साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, एनएलपी प्रोफेशनल्स, एथिक्स प्रोफेशनल्स, रिसर्च साइंटिस्ट, बिग डेटा आर्किटेक्टहेल्थकेयर : क्लिनिकल डेटा एनालिस्ट, मेडिकल इमेजिंग स्पेशलिस्ट, हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स एनालिस्ट

एजुकेशन : एडटेक प्रोडक्ट मैनेजर, एआई लर्निंग आर्किटेक्ट, एआई करिकुलम डवलपर, चैटबॉट डवलपर विनिर्माण : औद्योगिक डेटा वैज्ञानिक, क्यूसी विश्लेषक, प्रक्रिया स्वचालन विशेषज्ञ, रोबोटिक्स इंजीनियर

रिटेल : रिटेल डेटा विश्लेषक, आईटी प्रक्रिया मॉडलर, डिजिटल इमेजिंग लीडर


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग