29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवाई सफर करने वालों के ल‍िए खुशखबर, अब उदयपुर से नए रूट्स पर शुरू हुई उड़ानें

मुंबई व बेंगलूरू की होगी नियमित, अब इंडिगो की 4 और विस्तारा की एक उड़ान

less than 1 minute read
Google source verification
flight.jpg

bhopal Agra air Connectivity starts

उदयपुर. कोरोना संकट के कारण प्रभावित हुई हवाई सेवाएं अब फिर से पटरी पर आ रही है। अच्छी खबर ये कि 1 सितंबर से जहां विस्तारा की नई उड़ानें शुरू हो गई हैं, वहीं अब मुम्बई और बेंगलूरू की उड़ान भी नियमित हो जाएगी। अब नई व नियमित उड़ान होने से यात्रियों को सुविधा हो जाएगी।

एयरपोर्ट निदेशक नंदिता भट्ट ने बताया कि एक बार फिर से महाराणा प्रताप हवाईअड्डा उदयपुर से उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इनमें इंडिगो की कुल 4 और विस्तारा की 1 उड़ान होगी। विस्तारा की नई उड़ान दिल्ली के लिए शुरू हो रही है, वहीं इंडिगो की उदयपुर-मुंबई व उदयपुर-बेंगलूरू की उड़ान भी नियमित हो जाएगी। इससे यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा। दिल्ली की पूर्व में ही नियमित हो चुकी है।
-----------

ये उड़ानें आएंगी -
- इंडिगो- 5041/5042

दिल्ली-उदयपुर-दिल्ली
आगमन- 18.20, प्रस्थान - 19.10 (नियमित)

-----
- इंडिगो- 749/748

मुंबई-उदयपुर-मुंबई
आगमन- 17.00, प्रस्थान - 17.40 (नियमित)

-----
- इंडिगो- 978/979

बेंगलूरू-उदयपुर- बेंगलूरू
आगमन- 15.35, प्रस्थान - 16.10 (15 सितंबर तक सोम, बुध, शुक्र और रवि को, 16 सितंबर के बाद नियमित)

-----
- इंडिगो- 219/223

बेंगलूरू-उदयपुर- बेंगलूरू
आगमन- 15.35, प्रस्थान - 16.10 (15 सितंबर तक मंगल, गुरू और शनि को आएगी)

--------
- विस्तारा - 627/628

दिल्ली-उदयपुर- दिल्ली
आगमन- 15.40, प्रस्थान - 16.40 (मंगल, गुरू और रवि को आएगी)