
bhopal Agra air Connectivity starts
उदयपुर. कोरोना संकट के कारण प्रभावित हुई हवाई सेवाएं अब फिर से पटरी पर आ रही है। अच्छी खबर ये कि 1 सितंबर से जहां विस्तारा की नई उड़ानें शुरू हो गई हैं, वहीं अब मुम्बई और बेंगलूरू की उड़ान भी नियमित हो जाएगी। अब नई व नियमित उड़ान होने से यात्रियों को सुविधा हो जाएगी।
एयरपोर्ट निदेशक नंदिता भट्ट ने बताया कि एक बार फिर से महाराणा प्रताप हवाईअड्डा उदयपुर से उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इनमें इंडिगो की कुल 4 और विस्तारा की 1 उड़ान होगी। विस्तारा की नई उड़ान दिल्ली के लिए शुरू हो रही है, वहीं इंडिगो की उदयपुर-मुंबई व उदयपुर-बेंगलूरू की उड़ान भी नियमित हो जाएगी। इससे यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा। दिल्ली की पूर्व में ही नियमित हो चुकी है।
-----------
ये उड़ानें आएंगी -
- इंडिगो- 5041/5042
दिल्ली-उदयपुर-दिल्ली
आगमन- 18.20, प्रस्थान - 19.10 (नियमित)
-----
- इंडिगो- 749/748
मुंबई-उदयपुर-मुंबई
आगमन- 17.00, प्रस्थान - 17.40 (नियमित)
-----
- इंडिगो- 978/979
बेंगलूरू-उदयपुर- बेंगलूरू
आगमन- 15.35, प्रस्थान - 16.10 (15 सितंबर तक सोम, बुध, शुक्र और रवि को, 16 सितंबर के बाद नियमित)
-----
- इंडिगो- 219/223
बेंगलूरू-उदयपुर- बेंगलूरू
आगमन- 15.35, प्रस्थान - 16.10 (15 सितंबर तक मंगल, गुरू और शनि को आएगी)
--------
- विस्तारा - 627/628
दिल्ली-उदयपुर- दिल्ली
आगमन- 15.40, प्रस्थान - 16.40 (मंगल, गुरू और रवि को आएगी)
Published on:
02 Sept 2020 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
