Udaipur Crime News: सूचना पर अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
उदयपुर। पंचवटी स्थित गुमानिया पुलिया के नीचे गंदगी के बीच एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास लोगों ने जब नवजात के शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।
अंदेशा जताया जा रहा है कि नवजात लड़का था, जिसका शव सफेद चादर में लिपटा हुआ था। उसके सिर और पेट पर खून के निशान थे। नवजात को करीब 20 फीट ऊंची पुलिया से ही सीधे नीचे फेंका गया। इस दौरान पुलिस को सूचना दी। सूचना पर अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
घटना का पता लगने पर पुलिया पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इससे ट्रेफिक जाम हो गया। पुलिस ने भीड़ को हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था बहाल कराई। नवजात के शव को एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया गया। माना जा रहा है कि नवजात को कोई रात के समय फेंककर गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि नवजात को कौन फैंक कर गया था इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश रही है।
गोगुंदा। सायरा थाना क्षेत्र के पुनावली के मादरेंचों का गुड़ा में मंगलवार को एक नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली। रोने की आवाज सुन मौके पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को सायरा चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसे उदयपुर जनरल हॉस्पिटल में रेफर किया गया। थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगतावत ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक नवजात बच्ची गांव के समीप झाड़ियों में पड़ी हुई है। पुलिस ने अज्ञात महिला के मामला दर्ज जांच शुरू की।