29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात समंदर जाने की तमन्‍ना हर हिन्‍दुस्‍तानी के दिल में, देश में पासपोर्टधारकों की संख्‍या हुई 7 करोड़ पार, राजस्‍थानी भी पीछे नहीं

राजस्थान भी पीछे नहीं, 32 लाख पहुंचा आंकड़ा, इस वर्ष प्रदेश में अब तक बन चुके 3.50 लाख पासपोर्ट  

2 min read
Google source verification
foreign trip

प्रदेश में भी पीओ पीएसके सहित उदयपुर, जयपुर, जोधपुर व सीकर के पासपोर्ट सेवाकेन्द्रों में भी आवेदकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहीं कारण है कि प्रदेश में गत वर्ष 2016 में बने कुल 3 लाख 15 हजार 807 पासपोर्ट के मुकाबले में अब तक नवम्बर माह के दूसरे पखवाड़े तक 3.50 लाख पासपोर्ट बन चुके है। पासपोर्ट विभाग माह दिसम्बर तक यह आंकड़ा 4 लाख के पार करने की उम्मीद जता रहा है।

पुरुष के पासपोर्ट - 67 प्रतिशत महिला के पासपोर्ट - 33 प्रतिशत ग्रेजुएट व उच्च शिक्षाधारी - 27 प्रतिशत 10वीं से गेजुएट के बीच- 38 प्रतिशत 6 से 9 वीं कक्षा तक के - 13 प्रतिशत 5वीं तक के - 22 प्रतिशत

passport

- विदेश मंत्रालय के अनुसार देशभर में पासपेार्टधारक- करीब 7.80 करोड़ - राजस्थान का आंकड़ा 32 लाख पार - राजय में अकेले 5 साल में बने- 15 लाख का पासपोर्ट

passport

31 अक्टूबर के जयपुर संभाग में 129459 अजमेर संभाग के - 45433 जोधपुर संभाग - 43540 बीकानेर संभाग - 42977 उदयपुर संभाग - 35196 कोटा संभाग - 17350 भरतपुर संभाग - 12307

foreign trip

18 वर्ष तक के - 14 प्रतिशत 19 से 30 वर्ष तक के - 40 प्रतिशत 31 से 45 वर्ष तक के 26 प्रतिशत 40 से 60 वर्ष के तक के 13 प्रतिशत 60 वर्ष से ऊपर - 7 प्रतिशत

study abroad

अधिकतम 115 वर्षीय के आवेदक व न्यूनतम 1 दिन उम्र के आवेदक का बना पासपोर्ट

study abroad

समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए सकारात्मक बदलावों के साथ मंत्रालय सुगम, सरल, त्वरित व पारदर्शी पासपोर्ट सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। डी.एम. मूले, सचिव विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली