
राज्यभर के दृष्टि बाधितों के लिए ऑनलाइन शिक्षण सामग्री तैयार कर रहा उदयपुर का स्कूल
उदयपुर. राजकीय प्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय, उदयपुर को राजस्थान समग्र शिक्षा ने राज्यभर के विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षण सामग्री तैयार करने के लिए नोडल एजेन्सी बनाया है। इस स्कूल के अनुभवी शिक्षक दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए विषयवार प्रतिदिन ऑडियो तैयार कर उनमें संशोधन व परिवद्र्धन कर रहे हैं। समग्र शिक्षा साप्ताहिक कार्यक्रम अनुसार इन ऑडियो को शेयर कर रही है, जिनसे विद्यार्थी पढ़ पा रहे हैं।
कक्षा 1 से 12 तक के लिए हिन्दी से संबधित ऑडियो एक पाठ के सभी भाग एक साथ चयनित कर उसे लिंक में बदल एक्सेल शीट के रूप में राज्य समूह को भेजा जाता है। समूह में अन्य दृष्टिबाधित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक संदर्भ शिक्षक भी जुड़े हुए हैं, जिससे यह ऑडियो विद्यार्थियों तक उपलब्ध हो पाते हैं। स्थानीय विद्यालय में प्रतिदिन शिक्षक गूगल मीट एवं क्रॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से ऑनलाइन कक्षा ली जाती है, ताकि विद्यार्थियों को आने वाली समस्याओं का वहीं निदान हो जाए। शिक्षकों के ऑनलाइन शिक्षण कार्य एवं ऑडियो तैयार करने के प्रयास को समग्र शिक्षा ने भी सराहा है। इस काम में खुद पांच दृष्टिबाधित शिक्षक खुद जुटे हुए हैं। वर्तमान सत्र में पाठ्यपुस्तकें परिवर्तित होने के कारण नई ब्रेल पुस्तकें अभी उपलब्ध नहीं हुई हैं। ऐसे में विभाग की ओर से उपलब्ध ऑडियो पुस्तक को सुन-सुनकर सभी शिक्षक आसान ऑडियो तैयार करते हैं।
----
मैं खुद इस जिम्मेदारी को देख रही हूं। पूरा स्टॉफ चुनौतीपूर्ण समय में अपनी भूमिका निभा रहा है। हम सक्रियता से प्रत्येक ऑडियो को सुनकर उसमें संशोधन, परिवद्र्धन करवाने के पश्चात ही ऑडियो लिंक राज्य के अन्य दृष्टिबाधित विधार्थियों के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। समग्र शिक्षा द्वारा सौंपे हुए उत्तरदायित्व को निभाया जा रहा है।
डॉं. मृदुला तिवारी, प्रधानाचार्य, राजकीय प्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय, उदयपुर
Published on:
20 Sept 2020 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
