
बागोर की हवेली में चित्र प्रदर्शनी 'अविरत' में लुभा रही तेजल की चित्राकृतियां
राकेश शर्मा राजदीप/उदयपुर . बड़ौदा की प्रतिभावान चित्रकार तेजल पटेल की बुद्धा, नेचर और लैंडस्केप विषय पर आधारित 30 से अधिक कृतियां बागोर की हवेली स्थित कला वीथी दीर्घा में कलाप्रेमियों संग आमजन का मन मोह रही है। गौरतलब है कि गुजरात ललित कला अकादमी के सौजन्य से लगाई एकल चित्र प्रदर्शनी 'अविरतज् में तेजल द्वारा सृजित तमाम चित्राकृतियां जीवन को नए अंदाज से देखने और जीने की प्रेरणा देती हैं। इन कलाकृतियों में उन्होंने कैनवास और हेंडमेड पेपर पर ऑइल, एक्रेलिक और वाटर कलर के बेहतरीन प्रयोग से कुछ चित्रों में बुद्ध के आभामंडल, मुखाकृति और ध्यानमुद्राओं को उकेरा है तो कहीं कुदरत की नायाब नियामत के रूप में फूलों की ताजगी का अहसास भी कराया है।
प्रदर्शित चित्रों में हल्के रंगों के प्रयोग से बने लैंडस्केप और जलरंगों के इस्तेमाल से सृजित स्टिल लाइफ अनूठा आनंद देते हैं। आमजन इस कला प्रदर्शनी को 9 जनवरी तक रोजाना सुबह 11 से शाम 7 बजे तक नि:शुल्क निहार सकते हैं।
Published on:
06 Jan 2019 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
