8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : पाक बॉर्डर सील हुई तो महंगे हुए इस चीज के दाम, जानिए क्या है खास वजह

Price Of Dry Fruits Increased : फसल खराबे के कारण आवक कम है और लगातार इनके भावों में उछाल आ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
dry fruits price

उदयपुर। पाकिस्तान बॉर्डर सील होने के बाद से अधिकांश ड्राई फ्रूट दुबई एयर क्राफ्ट से हिन्दुस्तान पहुंच रहा है। ट्रांसपोर्टेशन महंगा होने व अधिकांश जगह फसलों की खराबी के कारण अभी काजू से लेकर मामरा बादाम, अंजीर व पिस्ता के भावों में उछाल आया है।

भाव में उतार चढ़ाव के बावजूद इन्हें खाने वालों शौकीनों की कमी नहीं आई है। दिमाग को तरोताजा रखने, खून को साफ करने व इम्यूनिटी के लिए वे रोज काजू, बादाम अंजीर का सेवन कर रहे हैं। श्री उदयपुर किराणा एवं ड्राई फ्रूट एसोसिएशन एवं कल्याण कल्याण ड्राई फ्रूट के अनिल मेहता ने बताया कि अभी अधिकांश ड्राई फ्रूट के भावों में तेजी है। फसल खराबे के कारण आवक कम है और लगातार इनके भावों में उछाल आ रहा है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां अनूठी परंपरा, खेत में उगी फसल पर पहला हक बेटी का… पिता खुद घर देने जाता

यह भी पढ़ें : गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म बोले- पहले मंत्रियों के यहां घी के पीपे जाते थे, हमने लीकेज रोक…