12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायतीराज चुनाव से पहले गहलोत सरकार का रुरल प्लान, पंचायतों में खोले जाएंगे स्‍कूल

नवगठित पंचायतों में आवश्यकता के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलने के प्रस्ताव

less than 1 minute read
Google source verification
school_reality_check.jpg

चंदनसिंह देवड़ा/उदयपुर.पंचायतीराज चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने पंचायतों का पुर्नगठन कर दिया अब नवगठित पंचायतों में सुविधाओं का विस्तार करने पर सरकार ने कदम बढ़ा दिए है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर से तमाम जिला शिक्षा अधिकारियों से नवगठित पंचायतों में आवश्यकता के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलने के प्रस्ताव देने को कहा है। यह कवायद ऐसे समय पर शुरु की गई है जब पंचायत चुनाव की आहट हो गई है। इस कवायद से नवगठित पंचायतों में आमजन को यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि सरकार उनके पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलने का विचार कर रही है।

सीबीईओ से लिया फीडबैक... निदेशालय से जारी आदेश के बाद हरकत में आए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ने गुरुवार को डाइट में जिले के तमाम सीबीईओ की बैठक ली। इस बैठक में सभी से अपने ब्लॉक में नवगठित पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलना है तो उसका प्रस्ताव देने को कहा। शुक्रवार को इसकी रिपोर्ट तैयार कर समीक्षा के साथ बीकानरे भेजी जाएगी। इसके साथ ही संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा ने मंडल से भी जानकारी मांग ली है। रिक्त विषय अध्यापकों को भरन