21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Panther Rescue Operation: जब शिकारी खुद फंसा तो लगा दहाड़े मारने, ऐसे दिया पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम, देखें वीडियो

उदयपुर के जावर माइंस थाना क्षेत्र इलाके में शिकार की तलाश में एक पैंथर मवेशियों के बाड़े में बने कमरे में फंस गया और फिर…  

2 min read
Google source verification
Panthor Rescue Operation: panthor at jawar mines area

उदयपुर के जावर माइंस थाना क्षेत्र इलाके में शिकार की तलाश में एक पैंथर मवेशियों के बाड़े में बने कमरे में फंस गया। इस कमरे में दो गाय और तीन बकरियां बंधी हुई थी। पैंथर ने एक बकरी पर हमला भी किया लेकिन गायों ने उसे बचा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर इस कमरे में छत के ऊपर ढकी चद्दरों को ऊपर करके घुसा था, कमरे के अंदर घुसने के बाद उसे बाहर निकलने की जगह नहीं दिखी जिससे वह दहाड़ मारने लगा और ग्रामीण इकट्ठे हो गए। ग्रामीणों ने कमरे के अंदर पैंथर होने की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी, इस पर सुबह सराडा और प्रसाद फॉरेस्ट एरिया के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। उदयपुर से सतनाम सिंह पैंथर को पकड़ने के लिए सिंगड़ वाडा दो नदी क्षेत्र के लिए रवाना हुए।

ग्रामीणों ने बताया कि यह बाड़ा अंबा लाल मीणा का है जो दो नदी क्षेत्र के पास ही बना हुआ है, मवेशियों को बांधने के कमरे में पैंथर के पकड़े जाने पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सतनाम सिंह ने उनकी टीम के साथ बाड़े की दीवार में एक सुराख कर पैंथर को गन से इंजेक्शन मार कर बेहोश किया, इसके बाद उसे विशेष गाड़ी में रखकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 2 घंटे तक चला, पैंथर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि इस इलाके में 3 साल पहले भी एक पैंथर ने 3 साल की बच्ची का शिकार कर डाला था जिसके बाद लोगों में पैंथर के नाम से खौफ बैठा हुआ है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पैंथर को जंगल में वापस छोड़ दिया जाएगा।

राजसमंद. वहीं दूसरी तरफ आमेट आमेट थाना सर्कल के साकरडा गांव में एक पैंथर कुए में गिर गया। दरसल रात्रि को पानी की तलाश में यह पैंथर कुएं के पास पहुंचा था। लेकिन बिना मुंडेर के इस कुए में पैर फिसलने के कारण पैंथर कुएं में जा गिरा। पैंथर के कुएं में गिरने की खबर मिलने के बाद आस पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पैंथर को कुएं से बाहर निकाला लेकिन जैसे ही जाल ऊपर तक खिंचा पैंथर जाल के मुंह से निकल मक्का की फसल में भाग गया और कर्मचारी देखते रह गये। जाल अगर मजबुत और सही होता तो पैंथर को भागने से रोका जा सकता था। वन विभाग अधिकारी ने ग्रामिणों को सचेत रहने के लिए कहा गया हैं, वन विभाग की टीम खाली हाथ वापस लौट गई और अधिकारी ने कहा हें कि पैथर के मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी व उसे पकड़ने हेतु पिंजरा लगाया जायेगा। वहीं ग्रामीणों का कहना हैं कि पैंथर ने कल भी एक गाय का शिकार कर दिया था, क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।