30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार में लगातार इजाफा, अगस्त में 89 हजार से अधिक ने किया सफर

Udaipur Airport उदयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से हर माह जारी होने वाले आंकड़ों में सामने आया है कि अगस्त माह में 89018 यात्रियों ने सफर किया है। इससे पूर्व जुलाई माह में 78 हजार 580 यात्रियों ने सफर किया। इसमें 10 हजार 438 यात्रियों का इजाफा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
flights.jpg

flight

Udaipur Airport महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में महीने दर महीने इजाफा हो रहा है। वहीं, उड़़ानें भी बढ़ी हैं। ये आने वाले टूरिज्म सीजन को देखते हुए अच्छे संकेत हैं। कोरोना के कम होने के बाद से ही लोग बेहिचक यात्राएं कर रहे हैं। उदयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से हर माह जारी होने वाले आंकड़ों में सामने आया है कि अगस्त माह में 89018 यात्रियों ने सफर किया है। इससे पूर्व जुलाई माह में 78 हजार 580 यात्रियों ने सफर किया। इसमें 10 हजार 438 यात्रियों का इजाफा हुआ है।

उड़ा़नें भी बढ़ी

उदयपुर एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट मूवमेंट की बात करें तो अगस्त माह में ये 683 रहा जबकि जुलाई में ये 636 था । इसमें 47 उड़ानों की बढ़त हुई। वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरू, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता के लिए उड़ानें हैं। वहीं, अगले माह से विंटर शेड्यूल लागू होने जा रहा है। विंटर शेड्यूल में उड़ानें बढ़ने की संभावना रहती है क्योंकि उदयपुर में टूरिस्ट सीजन शुरू हो जाता है तो पैसेंजर फुटफॉल अधिक मिलने से कई जगहों के लिए उड़ानें शुरू कर दी जाती हैं। इसका फायदा भी मिलता है।

इस साल हवाई यात्रियों की स्थिति -

जनवरी - 74874

फरवरी - 103334

मार्च - 117796

अप्रेल - 76098

मई - 70048

जून - 73160

जुलाई - 78580

अगस्त - 89018

उड़ानों की स्थिति -

जनवरी - 962

फरवरी - 912

मार्च - 1067

अप्रेल - 587

मई - 549

जून - 567

जुलाई - 636

अगस्त - 683

Story Loader